एक कार ड्राइवर के रूप में आपको बहुत सारी सावधानियां बरतने की जरूरत होती है. इनमें ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ-साथ ही कार से जुड़ी सावधानियां भी शामिल हैं. यानी, आपको सड़क पर चलते हुए ट्रैफिक नियमों का तो पालन करना ही है, इसके अलावा आपको यह भी सुनिश्चित करना है कि आप जब ड्राइव कर रहे हों तो आपकी कार आसानी से बेहतर और अच्छा परफॉर्म कर पाए. इसीलिए आज हम आपको हाईवे पर ड्राइव करने के दौरान कार के शीशे क्यों खुले नहीं होने चाहिए, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं.


आपने भी काफी बार सुना होगा कि जब आप हाईवे पर ड्राइव कर रहे हों तो कार के शीशे बंद रखें. दरअसल, इसके पीछे का कारण यह है कि जब आप हाईवे पर होते हैं तो आमतौर पर आप तेज स्पीड से ड्राइव कर रहे होते हैं. ऐसे में अगर आपकी कार के शीशे खुले हुए होंगे तो हवा कार के अंदर आएगी, जिससे कार को स्पीड बनाए रखने के लिए ज्यादा फोर्स लगाने की जरूरत होगी.


इसके पीछे का साइंस यह है कि कार के शीशे खुले होने पर जब हवा कार के अंदर दाखिल होती है तो कार की वायुगतिकी प्रभावित होती है, जिसके कारण कार को आगे बढ़ते रहने के लिए ज्यादा फोर्स लगाने की जरूरत होती है. ऐसे में आपकी कार का माइलेज घट जाता है जबकि अगर आप तेज स्पीड पर अपनी कार के शीशे बंद रखते हैं तो आपकी कार ज्यादा माइलेज दे सकती है.


इसीलिए कहा जाता है कि जब भी आप तेज गति पर कार चला रहे हों तो कार के शीशे बंद रखें. हालांकि, अगर आपको कार के अंदर बैठकर भी बाहर की ताजी हवा लेनी हो तो आजकल की कारें इसका ऑप्शन देती हैं. कारों में बाहर की ताजी हवा को अंदर लाने के लिए फीचर दिया गया होता है.


यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI