Royal Enfield Hunter 350: लॉन्च हो गई रॉयल एनफील्ड हंटर 350, देखिए नई बाइक की तस्वीरें
रॉयल एनफील्ड की नई बाइक हंटर 350 कंपनी के जे सीरीज प्लेटफॉर्म पर आधारित है हालांकि कंपनी की अन्य बाइक्स के मुकाबले इसका व्हीलबेस छोटा है.
यह अन्य रॉयल एनफील्ड बाइक्स की तुलना में ज्यादा स्पोर्टियर दिखाई देती है जिसमें एक ब्लैक आउट इंजन के साथ अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं.
Royal Enfield हंटर 350 को रेट्रो और मेट्रो के दो ट्रिम में उतारा गया है. रेट्रो में 17 इंच के स्पोक वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इसमें 300 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल एबीएस के साथ रियर में एक ड्रम ब्रेक दिया गया है.
इसके इंजन की बात करे तो इसमें एक 349cc का इंजन मिलता है जो 20.2 bhp की पॉवर और 27 Nm ka टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसमें एक 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
Hunter 350 में सस्पेंशन सहित नए कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है. इस बाइक को खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है और यह एक युवा बाइक है.
इसमें एक डिजिटल/एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. इस बाइक में टिपर नेविगेशन भी दिया गया है. मेट्रो में रियर में भी डिस्क ब्रेक और चौड़े टायर दिए गए हैं.
हंटर 350 में मिलने वाला एक छोटा व्हीलबेस, वन पीस सीट इसे एक स्पोर्टियर राइडिंग अनुभव देने वाला बनाता है. मेट्रो में ड्यूल टोन कलर ऑप्शन, ट्यूबलेस टायर के साथ कास्ट अलॉय व्हील्स और टैंक पर ग्राफिक्स के साथ गोल रियर लाइट्स मिलती हैं.