Upcoming 3 New Maruti Suzuki SUVs In India: मारुति सुजुकी कई नई जनरेशन की एसयूवी लाने वाली है. हाल ही में एक प्राइवेट डीलर सम्मेलन में मारुति सुजुकी की ओर से आने वाले तीन सालों के रोड मैप की झलक दिखाई गई, जिससे पता चला कि कंपनी एसयूवी की नई रेंज लाने वाली है. इसके तहत मारुति सुजुकी कुछ नई एसयूवी लॉन्च करेगी. ऐसे में हमने आपके लिए कंपनी की आने वाली तीन SUV की जानकारी जुटाई है.


सेकेंड जनरेशन की विटारा ब्रेजा


नई एसयूवी लाइनअप में नई सेकेंड जनरेशन की विटारा ब्रेजा पहली SUV होगी. इसकी लीक तस्वीरों के अनुसार, वर्तमान विटारा ब्रेजा से काफी अलग होगी. काफी नया डिजाइन होगा, रिवाइज्ड एलईडी हेडलैंप, स्लीकर और लंबी एलईडी टेल लैंप, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल में टीएफटी एमआईडी, एक फ्री-स्टैंडिंग न्यू-जेनरेशन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सिंगल- फलक सनरूफ मिल सकता है. इंजन भी अपडेट किया जा सकता है.


न्यू सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर


कंपनी नई विटारा ब्रेजा के ऊपर की एक और एसयूवी ला सकती है, जिसे नेक्सा शोरूम पर बेचा जाएगा. ये एसयूवी फ्यूचरो-ई कॉन्सेप्ट पर बेस्ड हो सकती है. इसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था. इसका लुक काफी सर्कुलर हो सकता है. इसकी बॉडी क्लैडिंग और स्किड प्लेट्स जैसे रग्ड बिट्स इसे अपीलिंग बनाएंगे.


नई मारुति सुजुकी जिम्मी


मारुति सुजुकी ने नई जिम्मी को कंफर्म कर दिया है. यह नई जिम्मी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेश की जाएगी. हालांकि, कंपनी ने कोई विवरण या नाम शेयर नहीं किया है लेकिन यह पूरी तरह से जिम्मी कार ही होने वाली है. इसमें 5-डोर और एक स्ट्रेच्ड व्हीलबेस होगा. इसके साथ ही फ्रंट और रियर प्रोफाइल को पहले की तरह बरकरार रखा जाने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें-
Most Expensive Bikes: ये हैं भारत में बिकने वाली 5 सबसे महंगी मोटरसाइकिलें, तस्वीरों के साथ जानें क्या मिलता है खास
Electric Vehicles Future: लोग आसानी से अपना रहे इलेक्ट्रिक वाहन, क्या Electric Vehicles पर भरोसा करें या नहीं?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI