2022 Fortuner Commander Launch: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने 2022 फॉर्चूनर (fortuner 2022) का स्पेशल एडिशन कमांडर (commander) लॉन्च कर दिया है. आपको इस स्पेशल कमांडर एडिशन में कई अपडेटेड फीचर्स देखने को मिलेंगे. कंपनी ने न्यू 2022 फॉर्चूनर के बाहरी लुक को भी चेंज करने का प्रयास किया है. कंपनी ने 2022 फॉर्चूनर के डुअल टोन इंटीरियर को चेंज कर दिया है, लेकिन टोयोटा ने 2022 फॉर्चूनर के परफोर्मेंस में कोई चेंज नहीं किया है. इसमें 2.4 लीटर का फॉर सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है. इस एडिशन को लिमिटेड यूनिट में रोल आउट किया गया है. 


ग्लोबल मार्केट के अलावा टोयोटा की फॉर्चूनर को एशिया के ऑटो मार्केट में काफी प्यार मिलता रहा है. भारत समेत पूरे एशिया में लोग इसको काफी पसंद करते हैं. टोयोटा की फॉर्चूनर एक फुल साइज दमदार एसयूवी कार है. आपको बता दें कि बीते साल जापान की कार निर्माता कंपनी ने फॉर्चूनर का फेसलिफ्ट वर्जन रोल आउट किया था. फिलहाल, टोयोटा की तरफ से अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि यह 2022 फॉर्चूनर कमांडर भारत में लॉन्च होगी या नहीं. 


कंपनी ने किए बदलाव
कंपनी ने टोयोटा फॉर्चूनर के स्पेशल एडिशन कमांडर के सस्पेंशन को पहले कहीं ज्यादा बेहतर किया है. इसके राइड क्वालिटी को भी कंपनी ने काफी इंप्रूव किया है. ये दमदार एसयूवी  ब्लैक कलर के फ्रंट स्किड प्लेट्स के साथ आती है. वहीं, अब आपको न्यू 2022 फॉर्चूनर का बंपर सिल्वर कलर और क्रोम गार्निश के साथ देखने को मिलेगा. 2022 फॉर्चूनर में एलॉय व्हील्स का यूज नहीं किया गया है. कंपनी ने फॉर्चूनर के कमांडर एडिशन में बैक पैनल पर क्रोम स्ट्रिप कनेक्टिंग का यूज किया है. यह एलईडी टेल लाइट के साथ आएगी.


महंगी हुई टोयोटा की ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर
आपको बता दें कि भारत में टोयोटा ने ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. Toyota Glanza G Smart Hybrid को छोड़कर टोयोटा ग्लैंजा के सभी वेरिएंट 21,000 रुपये महंगी हो गई हैं. जी हाइब्रिड वैरिएंट अब 45,000 रुपये ज्यादा महंगी होगी. वहीं, अर्बन क्रूजर की कीमत में वेरिएंट के हिसाब से 4,400 रुपये से 17,500 रुपये तक की वृद्धि की गई है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद टोयोटा ग्लैंजा की कीमत 7.70 लाख से 9.66 लाख रुपये तक है. अर्बन क्रूजर की कीमत लगभग 8.88 लाख रुपये से 11.58 लाख रुपये हो गई है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI