New Generation Swift Launched: सुजुकी ने जापान में नई स्विफ्ट को लॉन्च कर दिया है, जिससे हमें भारत में आने वाली इस हैचबैक की कुछ नई जानकारियां मिल रही हैं. जब फोर्थ जनरेशन स्विफ्ट को अक्टूबर में टोक्यो मोटर शो में पेश किया गया था, तब इसके इंजन स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया था, और हम केवल इतना जानते थे कि इसमें सुजुकी के नए Z सिरीज 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल (Z12E) इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. लेकिन अब जापान-स्पेक स्विफ्ट के पॉवर आउटपुट, गियरबॉक्स और माइलेज की डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. 


इंजन और माइलेज


ऑटो कार इंडिया के मुताबिक, जापानी बाजार के लिए स्विफ्ट में लगा 1,197cc, 12-वाल्व DOHC इंजन 5,700rpm पर 82hp पॉवर और 4,500rpm पर 108Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, और अभी केवल CVT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. सुजुकी इसके लिए एक माइल्ड-हाइब्रिड का विकल्प भी लेकर आई है, जिसके बारे में जानकारी मिल रही है कि यह DC सिंक्रोनस मोटर से 3.1hp और 60Nm का अधिक आऊटपुट जेनरेट करता है. यह इंजन WLTP साइकिल पर स्टैंडर्ड और माइल्ड-हाइब्रिड स्विफ्ट के लिए क्रमशः 23.4kpl और 24.5kpl का माइलेज देने में सक्षम होगा. जापान में, सुजुकी स्विफ्ट में 4WD एडिशन भी पेश किए जाएंगे.


भारतीय वेरिएंट इंजन और माइलेज 


2024 की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च होने वाली स्विफ्ट में यही Z12E इंजन मिलेगा, हालांकि पावर आउटपुट और माइलेज के आंकड़े अज्ञात हैं. लॉन्च के समय इसमें माइल्ड हाइब्रिड इंजन ऑप्शन मिलने की संभावना है, लेकिन भारत में सीवीटी गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद नहीं है. नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट संभवतः 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एएमटी ट्रांसमिशन के साथ भारत में आएगी. इसमें केवल FWD सिस्टम ही मिलेगा. नई स्विफ्ट की भारत में पहले ही टेस्टिंग शुरू हो चुकी है.


यह भी पढ़ें :- महिंद्रा और मारुति की एसयूवी खरीदने का आया शानदार मौका, साल के अंत में कंपनियां दे रही हैं भारी डिस्काउंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI