Lamborghini Revuelto Supercar: लेम्बोर्गिनी ने भारत में अपनी नई फ्लैगशिप सुपरकार Revuelto को लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 8.9 करोड़ रुपए है. इसने एवेंटाडोर को रिप्लेस किया है और यह पहली इलेक्ट्रिफाइड वी12 लेम्बोर्गिनी भी है.


लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो इंजन 


इसलिए Revuelto में एक की जगह इलेक्ट्रिक मोटर के साथ, एक छोटी इलेक्ट्रिक रेंज वाला बैटरी पैक भी दिया गया है. जबकि 6.5 लीटर V12 के साथ इसकी टोटल आउटपुट पावर 1015 bhp है. जिसके चलते ये अब तक की सबसे तेज़ फर्राटे भरने वाली लेम्बोर्गिनी के साथ साथ सबसे ज्यादा पॉवरफुल भी है. क्योंकि ये 1000 हॉर्स पावर के निशान को पार करती है.




लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो टॉप स्पीड 


इस फ्लैगशिप लेम्बोर्गिनी की टॉप स्पीड 350 किमी/घंटा की है. इसके अलावा ये केवल 2.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इसमें एक और बड़ा बदलाव 8-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है, जो एवेंटाडोर के पिछले गियरबॉक्स को रिप्लेस करता है, साथ ही ये ऑल व्हील ड्राइव है.




लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो डिजाइन 


इसकी स्टाइलिंग शुद्ध लेम्बोर्गिनी है, लेकिन Y शेप डिटेलिंग के साथ एवेंटाडोर के मुकाबले ज्यादा अग्रेसिव है. जबकि इसके एग्जॉस्ट का निकास पीछे ऊपर की तरफ रखा गया है. जैसे कोई फाइटर जेट पहियों पर हो, ये काफी नीची और लंबी है. लेकिन लेम्बोर्गिनी के रुख को बहुत अच्छे से बनाए रखती है. बेशक, लेम्बोर्गिनी के दरवाजे भी वहीं हैं.




लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो केबिन 


रेवुएल्टो के केबिन में अब 8.4 इंच टचस्क्रीन, 9.1 इंच पैसेंजर डिस्प्ले, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ तीन स्क्रीन दी गयी हैं. वहीं एवेंटाडोर के मुकाबले इसमें काफी ज्यादा स्पेस भी है. रेवुएल्टो के जरिये इटालियंस सुपरकार ब्रांड के लिए एक इलेक्ट्रिफाइड सफर की शुरुआत है, जिसमें भविष्य के लिए और ज्यादा पेशकश की योजना भी शामिल है. 


यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: इस कार पर मिल रहा इतना तगड़ा डिस्काउंट, कि आ जाएगी एक और गाड़ी!


 अमेरिका वाली गलती न दोहराए भारत ... जानी दुश्मन है SUV - जानें ग्लोबल एनकैप चीफ ने ऐसा क्यों कहा 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI