How To Disinfect Car To Protect Against Corona: देश में बढ़े कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने सुरक्षा चिंताओं को भी बढ़ा दिया है. देश में हर रोज डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस मिल रहे हैं, हजारों की संख्या में ओमिक्रोन वेरिएंट के केस मिल चुके हैं. ओमिक्रोन को लेकर भी लोग काफी परेशान हैं. कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं लेकिन इन पाबंदियों के बीच भी तमाम जरूरी काम जारी हैं. ऐसे में अगर आप किसी काम से अपनी कार का इस्तेमाल करते हैं तो यह बहुत जरूरी है कि आपकी कार को आप  डिसइनफेक्ट करें. ऐसे में कार सैनिटाइजेशन बहुत जरूरी हो जाता है. तो चलिए आपको सैनिटाइजेशन कैसे कर सकते हैं या करा सकते हैं, इसके बारे में आपको जानकारी देते हैं.


सर्विस सेंटर पर सैनिटाइजेशन करा लें
कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए तमाम कंपनियों के सर्विस सेंटर कार सैनिटाइजेशन की सुविधा दे रही हैं. ऐसे में आप समय-समय पर सर्विस सेंटर जाकर अपनी कार को सैनिटाइज करा सकते हैं. यह आपकी कार को कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ और ज्यादा सुरक्षित बनाता है. कार सैनिटाइजेशन से कार में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. आपकी कार की कंपनी का सर्विस सेंटर सैनिटाइजेशन की सुविधा दे रहा है या नहीं, इसके लिए आप सर्विस सेंटर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन


बाजार में कई विकल्प हैं
कंपनी के सर्विस सेंटर पर जाने के अलावा आप मार्केट में मौजूद अन्य विकल्प भी चुन सकते हैं. बाजार में आपको कार सैनिटाइजेशन कराने के लिए तमाम वर्कशॉप मिल जाएंगी, जहां गाड़ियों के अन्य काम किए जाने के साथ-साथ मौजूदा समय में कार सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है. इसके लिए अलग-अलग वर्कशॉप पर आपसे अलग-अलग चार्ज लिया जा सकता है, इसलिए चार्ज के बारे में वर्कशॉप पर पहले ही बात कर लें.


सैनिटाइज़ स्प्रे मशीन
अगर आप कंपनी के सर्विस सेंटर या बाजार में मौजूद वर्कशॉप पर अपनी कार को सैनिटाइज नहीं कराना चाहते हैं तो यह काम आप घर पर भी कर सकते हैं. सैनिटाइजेशन स्प्रे मशीन के जरिए आप अपनी कार को सैनिटाइज कर सकते हैं. यह मशीन बहुत ज्यादा महंगी नहीं आती है. आप इसे बाजार से खरीद सकते हैं और उसके बाद स्प्रे के जरिए आप अपनी कार को डिसइनफेक्ट कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है


छोटी स्प्रे मशीन से करें बार-बार सैनिटाइज़
कार के अंदर जिन जगहों को आप बार-बार छूते हैं, उन जगहों को आप छोटी स्प्रे मशीन से सैनिटाइज कर सकते हैं. यह मशीन आपके बहुत काम की है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI