MG Hector, MG Astor & MG Gloster Price Hike: कार बनाने के लिए इस्तेमाल में आने वाले कच्चे माल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का हवाले देते हुए कई कार कंपनियां अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है. इसी बीच अब, एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने भी अपनी कारों की कीमतों में 1.32 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी. भारत में MG के लाइनअप में MG Astor सबसे किफायती SUV है. कंपनी ने इसके दाम में 22,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. हालांकि, इसकी शुरुआती कीमत अभी भी 10 लाख रुपये के भीतर ही है.


इसके अलावा कंपनी ने MG Hector के दाम करीब 70,000 रुपये तक बढ़ाए हैं. यह बढ़ोतरी वेरिएंट के आधार पर की गई है. पेट्रोल वेरिएंट पर 45,000 रुपये से लेकर 62,000 रुपये तक जबकि डीजल वेरिएंट पर 50,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई. वहीं, इसके अलावा MG Hector Plus पेट्रोल वेरिएंट को 49,000 रुपये से 61,000 रुपये तक और डीजल वेरिएंट को 51,000 रुपये से 69,000 रुपये तक महंगा किया गया है.


ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट


कंपनी ने MG Gloster पर सबसे ज्यादा कीमत बढ़ाई है. इसकी कीमत में करीब 1.02 लाख रुपये से लेकर 1.32 लाख रुपये तक बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, इसकी कीमत अभी भी टोयोटा फॉर्च्यूनर की तुलना में कम है. बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से माना जाता है. बता दें कि टोयोटा ने भी हाल ही में अपनी फॉर्च्यूनर की कीमत बढ़ाई है.


ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ


MG की कारों की नई कीमतें



  • MG Astor: पुरानी कीमत 9.78 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये तक थी. अब नई कीमत 9.98 लाख रुपये से 17.73 लाख रुपये के बीच है.

  • MG Hector (Petrol): पुरानी कीमत 13.50 लाख रुपये से 18.75 लाख रुपये के बीच थी. अब नई कीमत 13.95 लाख रुपये से 19.28 लाख रुपये के बीच है.

  • MG Hector (Diesel): पुरानी कीमत 14.99 लाख रुपये से 19.21 लाख रुपये के बीच थी. अब नई कीमत 15.49 लाख रुपये से 19.91 लाख रुपये के बीच हो गई है.

  • MG Hector Plus (Petrol): पुरानी कीमत 13.97 लाख रुपये से 19.50 लाख रुपये के बीच थी. नई कीमत 15.96 लाख रुपये से 20.0 लाख रुपये के बीच है.

  • MG Hector Plus (Diesel): पुरानी कीमत 15.39 लाख रुपये से 19.95 लाख रुपये के बीच थी. नई कीमत 15.95 लाख रुपये से 20.50 लाख रुपये के बीच है.

  • MG Gloster: पुरानी कीमत 29.98 लाख रुपये से 37.68 लाख रुपये के बीच थी. अब नई कीमत 30.99 लाख रुपये से 38.99 लाख रुपये के बीच है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI