How To Drive Safe: भारत उन देशों में से एक है, जहां सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं. देश में हर साल करीब डेढ़ लाख लोग सड़क हादसों में मारे जाते हैं. यह आंकड़ा बहुत बड़ा है. ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप सुरक्षित सड़क यात्रा कर सकते हैं. जब भी आप वाहन लेकर सड़क पर निकलें तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें.

यातायात नियमों का पालनसरकार ने सड़क पर वाहन लेकर निकलने वालों के लिए यातायात नियम बनाएं हैं. सरकार द्वारा तय यातायात नियमों का कड़ाई के साथ पालन करना चाहिए. यह आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाते हैं. क्योंकि, सरकार ने जो भी यातायात नियम बनाए हैं, वह सभी इस बात को ध्यान में रखकर बनाए हैं कि आपकी यात्रा सुरक्षित हो और सरल हो. यातायात नियमों का पालन करना हमेशा वाहन चलाने वाले व्यक्ति के पक्ष में होता है. इनका उल्लंघन आपके लिए भारी पड़ सकता है. यह आपकी यात्रा को खतरे में तो डालेगा ही, इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी आपका चालान काट सकती है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki: जल्द आ रही हैं मारुति की नई 5 सीटर बेलेनो फेसलिफ्ट और न्यू ऑल्टो कार, नए लुक के साथ ये भी मिलेगा

आसपास चलने वाले वाहनों पर रखें नजरजब भी आप अपने वाहन के साथ सड़क पर यात्रा कर रहे हों तो अपने आसपास नजर बनाए रखें. वाहन चलाते वक्त आपको पता होना चाहिए कि आपके आसपास और कौन-कौन से वाहन सड़क पर चल रहे हैं ताकि आप किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रह सकें. कई बार ऐसा होता है कि आप अपनी जगह पर बिल्कुल ठीक चल रहे हैं, लेकिन किसी अन्य वाहन की गलती से हादसे हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप अलर्ट रहेंगे तो हादसा होने की संभावना कम होगी क्योंकि आप उससे निपटने के लिए पहले से ही खुद को तैयार पाएंगे. इसके अलावा बड़े ट्रकों और बसों से उचित दूरी बनाए रखें. क्योंकि उनके ज्यादा नजदीक जाना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: Best Selling Car: सबसे ज्यादा बिकी Maruti की ये सस्ती कार, देगी 32km तक का माइलेज

लेफ्ट साइड ड्राइविंगभारत में सड़क के बाईं ओर वाहन चलाने का चलाना है. जब भी आपकी कार या मोटरसाइकिल धीमी रफ्तार पर हो तो आप उसे सड़क के बाईं ओर चलाएं ताकि तेज रफ्तार वाले वाहन आपके दाईं तरफ से निकल सकें. हमेशा जब भी किसी को ओवरटेक करें तो यह सुनिश्चित करें कि आप राइट हैंड साइड से ही ओवरटेक करें.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI