Mahindra Scorpio N: महिंद्रा (Mahindra) ने पिछले महीने 'बिग डैडी' के नाम से मशहूर स्कार्पियो एन (Scorpio N) को लॉन्च किया था. यह एसयूवी टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में आती है. महिंद्रा ने बताया है कि इसके लिए अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि कंपनी 26 सितम्बर से इस एसयूवी की डिलीवरी शुरू कर रही है.


Mahindra Scorpio N की 30 शहरों में शुरुआती टेस्ट ड्राइव शुरू हो चुकी है और इसको इस माह 30 जुलाई से बुक किया जा सकता है. देश में इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई है जो टॉप वेरिएंट तक बढ़ते हुए 23.90 लाख रुपये तक जाती है. महिंद्रा 2022 में इस SUV की केवल 20,000 यूनिट्स ही लाएगी और इन सब यूनिट्स की डिलीवरी इसी साल के अंत तक करने का लक्ष्य रखा गया है. 


स्कार्पियो एन का इंजन पावर


यह एसयूवी 2.0-लीटर एमस्टैलियन टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर एमहॉक डीजल के दो इंजन विकल्प में उपलब्ध होगी. पेट्रोल इंजन 200PS की अधिकतम पावर और 380 Nm का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है जबकि डीजल इंजन की क्षमता 175PS की अधिकतम पावर और 400 Nm का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न करने की है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और इन-क्लास शिफ्ट-बाय-केबल तकनीक से लैस 6-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में उपलब्ध होंगे.


Scorpio N फीचर्स


महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के केबिन में 7-इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एयर प्यूरीफायर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, प्रीमियम 3 डी सोनी साउंड सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ बॉक्सी सिल्हूट के साथ फ्रंट बंपर और नया फ्रंट फेसिया दिया गया है. 18-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स को बड़े व्हील आर्क के साथ पेश किया गया है. नई स्कॉर्पियो एन में सुरक्षा के लिए हिल डिसेंट असिस्ट, 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है.


यह भी पढ़ें :-


Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर की दिखी पहली झलक, जल्द होगी लॉन्च 


Mercedes New Car: 24 अगस्त को आएगी Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+, जानें क्या क्या होगा खास 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI