Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+: अगले महीने 24 अगस्त को लग्जरी वाहन निर्माता मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) अपनी नई कार एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक प्लस (AMG EQS 53 4Matic+) को भारत में लॉन्च करने वाली है. इस उच्च क्षमता वाली कार को CBU रुट के जरिए भारत लाया जाएगा. कंपनी ने पिछले ही साल इस Mercedes-Benz EQS भारत के लिए अपने वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया था.


AMG EQS 53 4Matic+ का लुक


EQS 53 4Matic+ के लुक को देखें तो यह  ऐसा पहला मॉडल है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसको आकर्षक लुक देने के लिए इसमें इंटीग्रेटेड LED डीआरएल के साथ LED हेडलैंप, एक LED पट्टी और LED टेललाइट्स दिया गया है.


AMG EQS 53 4Matic+ का पावरट्रेन


Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+ के पावरट्रेन के लिए 107.8kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो मिलेगा होगा जो 649bhp की अधिकतम पावर और 950Nm का उच्चतम टॉर्क जनरेट कर सकता है. यह पहली ऐसी EV है Affalterbach की सीरीज-प्रोड्यूस है.  मर्सिडीज ने यह दावा किया है कि यह कार सिंगल चार्ज में 570 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है और मात्र 3.8 सेकेंड में यह कार 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है. रेस स्टार्ट मोड में डायनेमिक प्लस पैकेज से लैस इस कार का पावर आउटपुट 760 PS का है.


AMG EQS 53 4Matic+ के फीचर्स


मर्सिडीज की बाकी AMG कारों की तरह ही इस नई EQS 53 4Matic+ में भी स्टाइलिंग एलीमेंट दिए गए हैं. इसमें सस्पेंशन में आगे चार-लिंक एक्सल और पीछे एक मल्टी-लिंक एक्सल को जोड़ा गया है. साथ ही इसमें एएमजी राइड कंट्रोल प्लस सस्पेंशन को एडजस्टेबल डंपिंग और रियर-एक्सल स्टीयरिंग से इलेक्ट्रॉनिक रूप से जोड़ने वालाबनाया गया है. इसमें हैकई ड्राइविंग मोड दिए गए हैं जो कि सस्पेंशन, हैंडलिंग, पावर और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम को हैंडल करते हैं.


AMG EQS 53 4Matic+ की कीमत


AMG EQS 53 4Matic+ की भारत में कीमत 2 करोड़ रुपये रखी जा सकती है. यह कार लॉन्चिंग के बाद Porsche Taycan Turbo S और Audi RS e-tron GT se मुकाबला करेगी.


यह भी पढ़ें :-


Maruti Suzuki S-Presso: फ्यूल पर पैसा बचाने को हो जाइए तैयार, जबरदस्त माइलेज देगी मारूति की नई S-Presso


Maruti Grand Vitara: आ गई सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUV, जानें क्या है इसके स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और इंजन में खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI