New Indian Car Safety Rating System: भारत में रोड और व्हीकल्स सेफ्टी को रिफाइन करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. इसमें एक और सुधार लाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में पुष्टि की कि केंद्र जल्द ही एक इंडिया-स्पेसिफिक वाहन सेफ्टी रेटिंग प्रोग्राम लाएगी. बता दें कि सरकार ने 2016 में ग्लोबल एनकैप जैसे सेफ्टी फीचर्स के आधार पर नई पैसेंजर कारों के लिए एक स्टार रेटिंग प्रोग्राम का ऑफर रखा था. 


इसे कार के सेफ्टी परफॉर्मेंस के तहत कार मेकर्स द्वारा उनकी मर्जी के साथ लागू किया जाना था, लेकिन वह आइडिया फेल हो गया था. अब केंद्र सरकार जल्द ही एक इंडिया-स्पेसिफिक वाहन सेफ्टी रेटिंग प्रोग्राम लाएगी. साथ ही नई कारों में जरूरी सेफ्टी फीचर्स को लागू करने की घोषणा की जाएगी. आपको बता दें कि इस सेफ्टी रेटिंग प्रोग्राम को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) कहा जाएगा.


भारत का कार एक्सीडेंट टेस्ट सॉल्यूशन 
नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ग्लोबल लेवल सिस्टम के अनुसार सेफ्टी रेटिंग पर बोलते हुए कहा कि यह बहुत जरूरी है कि कार निर्माता भारत में भी ग्लोबल सेफ्टी स्टैंडर्ड्स को निश्चित रूप से अपनाएं. इस वजह से सरकार जल्द ही भारत NCAP, एक इंडिपेंडेंट (भारतीय) कार एक्सीडेंट टेस्ट सॉल्यूशन लाएगी. इसके आधार पर अलग-अलग स्टैंडर्ड्स पर कार की सेफ्टी रेटिंग तय की जाएगी. 


उन्होंने आगे कहा कि यह यूरोपीय संघ, संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान में चल रहे प्रोग्रामों के बराबर होगा. गडकरी ने कहा कि यह कार खरीदते समय ग्राहकों को एक सही कार लेने के फैसले में काफी हेल्प करेगा. भारत में वाहन सेफ्टी के लिए स्टार रेटिंग सिस्टम बनाने के अलावा अब वाहन निर्माता कंपनियों को कारों की पीछे वाली मिड सीट में भी थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट देनी होगी.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI