Car Battery Problems & Maintenance In Winter: कार की बैटरी भी कार के किसी भी दूसरी बहुत जरूरी पार्ट की तरह ही होती है. सर्दियों में तो यह और भी ज्यादा अहम हो जाती है. सर्दियों में अगर बैटरी का आपने खास ख्याल नहीं रखा तो आपको परेशानी का सामना कर ना पड़ सकता है. दरअसल, ज्यादा ठंड में बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होती है. ऐसा होने पर कार गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी और कार का सेल्फ काम नहीं करेगा. इसीलिए हम आपको आज कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप सर्दियों में अपनी कार की बैटरी का खास ख्याल रख सकते हैं.
बैटरी का वोल्ट टेस्ट जरूर करेंदरअसल, अगर बैटरी पहले से कमजोर है तो सर्दियों में यह पूरी तरह से डेड हो सकती है. ऐसे में आपको ज्यादा सर्दियां आने से पहले ही कार बैटरी का वोल्ट टेस्ट करा लेना चाहिए. अगर टेस्ट में फुल चार्ज ऑटोमोटिव बैटरियों का माप 12.6 वोल्ट से कम आता है तो आपको इसके बारे में सोचने की जरूरत है. जो टेस्ट करेगा वहीं आपको इससे जुड़ा सुझाव दे देगा कि आगे क्या करना है.
बैटरी और चार्जिंग सिस्टम की जरूर करें जांचज्यादा सर्दियों में बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होती है. ऐसे में बैटरी को एक अच्छा चार्जिंग सिस्टम की जरूरत होती है, तभी वह अच्छा परफॉर्म कर पाती है. इसके लिए आप बैटरी और चार्जिंग सिस्टम की जांच करा लें, अगर यह सही काम नहीं कर रहा हो तो इसे समय से सही करा लें.
बैटरी का मेंटेनेंसबैटरी के मेंटेनेंस पर ध्यान रखें, बैटरी के कनेक्शन टाइट होने चाहिए और जंग फ्री होने चाहिए. कार की बैटरी की सफाई रखें. पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर उसके घोल को टूथब्रश से बैटरी और केबल कनेक्शन पर रगड़ें और फिर इसे एक नम कपड़े से साफ कर दें.
बैटरी स्टोरेजअगर आप कार को एक महीने तक या उससे ज्यादा वक्त तक के लिए इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं तो बेहतर रहेगा कि आप बैटरी को कार से डिस्कनेक्ट करें और बाहर निकाल लें. अगर आप बैटरी को किसी ऐसी जगह पर रख सकते हैं जहां तापमान हल्का ज्यादा हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा.
यह भी पढ़ें-World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिएCar Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI