Honda Discontinue these Cars: होंडा कार्स इंडिया (HCIL) के पिछले कुछ साल देश में अच्छे नहीं गुजरे हैं. कंपनी के मॉडल्स की संख्या में लगातार गिरावट देखी गई है. कंपनी की कारों की बिक्री घटने के वजह से होंडा ने ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) में स्थित अपने प्रोडक्शन प्लांट को भी बंद कर दिया है. कम्पनी के इस प्लांट में सिविक और सीआर-वी जैसी प्रीमियम सेगमेंट की कारों का उत्पादन होता था, जिन्हें होंडा ने साल 2020 में ही बनाना बंद कर कर चुकी है. इससे पहले, कंपनी ने बीएस 6 आने के बाद अपने पोर्टफोलियो से एकमात्र लक्जरी कार एकॉर्ड का निर्माण भी बंद कर दिया था. यह जापानी कार निर्माता ब्रांड अब देश में केवल टपुकारा (राजस्थान) में स्थिति अपने एकमात्र उत्पादन संयंत्र से ही व्यापार कर रही है. लेकिन, अब ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि कंपनी अन्य तीन मॉडल्स Jazz, WR-V और Honda 4th Gen City को भी बंद करने वाली है.


ये मॉडल्स होंगे बंद


ईटी ऑटो की एक खबर के मुताबिक, यह जापानी कार कंपनी अगले साल मार्च तक अपने तीन मॉडल्स 4th Gen City सेडान, हैचबैक Jazz तथा WR-V क्रॉसओवर को भी अपने लाइनअप से हटाने वाली है. इनमें से Jazz का उत्पादन कंपनी इसी साल अक्टूबर में बंद कर देगी. 4th जेनरेशन सीटी का प्रोडक्शन इस साल दिसंबर में और WR-V का उत्पादन अगले साल मार्च में बंद हो जाएगा. इन तीनों कारों के बंद होने के बाद कंपनी के पोर्टफोलियो में सिर्फ City Hybrid, 5th जेनरेशन सिटी और अमेज ही रह जाएगी. 


क्या है होंडा का फ्यूचर प्लान


Honda अगले कुछ सालों में देश में एक नई SUV को लॉन्च कर सकती है. कम्पनी एक ऐसे एसयूवी पर काम कर रही है जो भारतीय बाजार पर अपना कब्जा जमाए हुए हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक फॉक्सवैगन टाइगन जैसी SUVs को दे सके. साथ ही होंडा की इस एसयूवी को जल्द लॉन्च होने वाली Toyota Urban Cruiser HyRyder और Maruti Grand Vitara से मुकाबला करना पड़ेगा.


Used Cars: सिर्फ 8 लाख में मिल रही ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें, पढ़ें पूरी खबर


Hyundai Electric Cars: ग्राहकों को सस्ती इलेक्ट्रिक कार का तोहफा देने वाली है हुंडई, फीचर्स भी होंगे बेहद शानदार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI