2023 New Honda City: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स इंडिया, देश में सेडान कार सिटी फेसलिफ्ट की बिक्री शुरू करने के लिए तैयारी कर रही है. इस कार की लॉन्चिंग 2 मार्च को होने की संभावना है. इस नई 2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट को ग्राहक डीलरशिप या ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. कंपनी इस कार को अपने चुनिंदा डीलरशिप पर पहुंचाना भी शुरू कर चुकी है. यह कार बाजार में 4 ट्रिम में आयेगी, जो कि कुल 9 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी. आइए जानते हैं, क्या होगी इस नई कार की खासियत. 


मिलेंगे दो उन इंजन के विकल्प


इसमें दो इंजन के विकल्प मिलेंगे, जिसमें एक 1.5L, 4-सिलेंडर पेट्रोल और e:HEV हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 1.5L एटकिंसन इंजन शामिल होगा. ये इंजन क्रमशः 121bhp और 145Nm और 126bhp/253Nm का आउटपुट जेनरेट करते हैं. पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. जबकि हाइब्रिड सेटअप एक eCVT ट्रांसमिशन और स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ आएगा.


बंद होगा डीजल इंजन


सिटी हाइब्रिड को 26.5kmpl की माइलेज के साथ एक फुल टैंक में 1,000km की रेंज की मिलने का दावा किया जा सकता है. जबकि पेट्रोल वर्जन के साथ 18.4kmpl के माइलेज दावा किया गया है. आगामी आरडीई (रियल ड्राइविंग एमिशन) मानदंडों के कारण होंडा ने अपने 1.5 लीटर डीजल इंजन को इस कार से हटा लिया है. ई एंट्री-लेवल एसवी ट्रिम केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश की जाएगी और नया वी ट्रिम पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होगा. 


मिलेंगे ये फीचर्स


नई 2023 Honda City फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलेगा. इस  सिस्टम में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे. इस सेडान में 6 एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, एक मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा, Isofix चाइल्ड माउंट और ORVM-माउंटेड लेन वॉच कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे. 


हुंडई वरना और मारुति सियाज से होगा मुकाबला


इस कार का भारतीय बाजार में नई हुंडई वरना और मारुति सियाज से मुकाबला होगा. हुंडई वरना का न्यू जेनरेशन मॉडल अगले महीने लॉन्च होने वाला है. जिसमें 2 पेट्रोल इंजन के साथ ADAS सिस्टम मिलने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें :- इन पांच खूबियों से अपने सेगमेंट में बवाल काटेगी नई हुंडई वरना, अन्य कारों को मिलेगी कड़ी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI