Dark Red Edition Cars: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने अपनी तीन एसयूवी को डार्क रेड एडिशन में लॉन्च कर दिया. ये कारें टाटा नेक्सन, टाटा हैरियर और टाटा सफारी हैं. इन कारों में टाटा की तरफ से क्या कुछ खास दिया गया है और इनकी कीमत क्या होगी इसके बारे में हम आगे जानकारी देने जा रहे हैं.


फीचर्स


डार्क रेड एडिशन में पेश की तीनों एसयूवी में कई नए फीचर्स दिए गए हैं. जिनमें एडीएएस (Advanced driver assistance systems) सेफ्टी फीचर भी शामिल है. इन एसयूवी के बाहरी डार्क थीम को एसयूवी के इंटीरियर में भी देखा जा सकता है, जिसमें ब्लैक डैशबोर्ड, लाल रंग में सीटें और दरवाजों पर देखने को मिलता है. इसके अलावा वायरलेस चार्जर, छह भाषाओं में 200 से भी ज्यादा वॉयस कमांड, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटिड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, 17.78 cm डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 26.03 cm हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स दिए गए हैं.




कीमत


टाटा की डार्क रेड एडिशन वाली एसयूवी की कीमतों की बात करें तो, नेक्सन की शुरूआती कीमत 12.35 लाख रुपये (एक्स शोरुम), हैरियर की शुरूआती कीमत 21.77 लाख रुपये (एक्स शोरुम ) और सफारी की शुरुआती कीमत 22.61 लाख रुपये (एक्स शोरुम) राखी गयी है.


पहले ही हो गयी थी बुकिंग शुरू


टाटा ने अपनी डार्क एडिशन में आने वाली इन कारों के लिए कुछ समय पहले बुकिंग लेना शुरू कर दिया था और आज इनकी लॉन्चिंग कर दी गयी. डार्क एडिशन का इंतजार कर रहे ग्राहक अब इन्हे खरीद सकेंगे.




मुकाबला दे रही अन्य कंपनियां


कार निर्माता कंपनियों के बीच कॉम्पिटिशन के चलते सभी कंपनियां अपनी गाड़ियों को अपडेट करने में लगी हुई हैं. जिसके चलते टाटा भी अपनी कारों को ग्राहकों की डिमांड के मुताबिक पेश करने की कोशिश में लगी हुई है. हाल ही में मारुति भी अपने ब्लैक एडिशन को लॉन्च कर चुकी है.




यह भी पढ़ें- Uber Annual Travel Index: इन देशों में हैं दुनिया के सबसे अच्छे और सबसे खराब ड्राइवर, देख लीजिये हम किस नंबर पर हैं?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI