Car Mileage Tips: अगर आपके पास भी एक कार है और आप भी कार से मिलने वाले कम माइलेज से परेशान हैं. तो आपको हम कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने पर आपके कार का माइलेज बेहतर हो सकता है.


इंजन बेहतर रखें


ये आपकी कार का सबसे जरूरी और सबसे अहम हिस्सा है जिस पर कार निर्भर होती है. इसलिए अपनी कार के इंजन को हमेशा बेहतर रखें. यानि कार की सर्विस समय पर करवाएं और किसी पार्ट में खराबी आने पर या पार्ट के खराब होने पर उसे समय से डलवा दें. इससे पहले कि उसकी वजह से कार के किसी और पार्ट में खराबी आये.


कार में कम सामान रखें


कई लोग अपनी कार को अपने घर का कमरा समझ लेते हैं और उसमें गैर जरूरी सामान का ढेर लगा देते हैं. जिससे कार पर बेवजह का वजन बढ़ जाता है, जिसका सीधा असर कार के माइलेज पर पड़ता है. इससे बचना चाहिए.


सही इंजन आयल का इस्तेमाल करें


आप जब भी अपनी कार की सर्विस करवाएं, तब उसमें पड़ने वाले इंजन आयल का खास ध्यान रखें. क्योंकि इंजन आयल ही वो चीज है जो कार के इंजन को सही काम करने में मदद करता है. अगर कुछ पैसे बचाने के चक्कर में सस्ता इंजन आयल डलवा लेंगे, तो आपका ही नुकसान होगा.


पैडल का प्रयोग संभलकर करें


यहां पैडल से मतलब एक्सेलेरेटर से है. इसका प्रयोग सीमित और जरुरत के मुताबिक ही करना चाहिए. कई लोग बेवजह और जरुरत से ज्यादा करते हैं, जिससे सही माइलेज नहीं मिल पाता. 


टायर्स में हवा का ध्यान रखें


आपकी कार में सब कुछ सही होने के बाद अगर टायर्स में हवा सही नहीं रहती, तो आप सही माइलेज नहीं ले पाएंगे. इसलिए समय समय पर टायर्स की हवा चेक करवाते रहें.


गियर का प्रयोग सही से करें


ड्राइविंग करते समय गियर का प्रयोग स्पीड के मुताबिक ही करें. बेहतर होगा इसके लिए आप कार के मैन्युअल को पढ़ लें, क्योंकि हर कार में इंजन अलग-अलग होता है.


व्हील अलाइनमेंट है जरूरी


कार से सही माइलेज न मिलने की एक वजह व्हील अलाइनमेंट भी होती है. लेकिन कई बार इसपर ध्यान ही नहीं जा पाता और आपकी जेब को चूना लगता रहता है. इसलिए समय-समय पर व्हील अलाइनमेंट भी करवाते रहें.


यह भी पढ़ें- Electric Vehicle: इलेक्ट्रिक कार लेने में नहीं घाटा, ये बताने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी जा रही टाटा!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI