Electric Vehicles Fast Charging: दुनियाभर की वाहन निर्माता कंपनियों के बीच एक से बढ़कर एक नई तकनीक के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतारने की होड़ लगी हुई है. साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पूरी दुनिया में बहुत पसंद भी की जा रही है. हालांकि इनकी बिक्री अभी भी पेट्रोल डीजल वाले वाहनों की अपेक्षा बहुत कम है और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इन वाहनों को चार्ज करने में बहुत अधिक वक्त लगता है. इसी कारण लंबी यात्रा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल बहुत से लोग इन वाहनों को खरीदने से हिचकिचाते हैं.  


इन वाहनों के साथ इसी समस्या को देखते हुए कुछ अमेरिकी खोजकर्ताओं ने बैटरी को कुछ इस तरीके से चार्ज किया किया है, जिसे कारों में इस्तेमाल करने के बाद इलेक्ट्रिक कारें 0से 90 प्रतिशत तक मात्र 10 मिनट का समय लेंगी. यह तकनीक अभी शुरूआती दौर में है और इसे पूरी तरह विकसित होने में करीब 5 साल का समय लगेगा.


इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में आएगी नई क्रांति


साइंटिस्ट्स के अनुसार इस तकनीक को अंतिम रूप से तैयार करने में थोड़ा वक्त जरुर लग सकता है, लेकिन इस तकनीक से लैस कारों के बाजार में आने के बाद इस सेगमेंट में  एक बड़ी क्रांति आ आ जाएगी, जिससे प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाएंगे. इस रिसर्च के प्रमुख और इदाहो नेशनल लेबोरेटरी के 'एरिक डुफेक' ने कहा है कि लोग जल्द ही इस तकनीक को गैस पंप पर देख सकेंगे.


क्यों है फास्ट चार्जिंग की आवश्यकता?


फिलहाल मौजूद सभी कारें अलग अलग तकनीक का इस्तेमाल करके चार्ज होने में अलग-अलग समय ले रहीं हैं. अभी सबसे धीमी चार्जिंग तकनीक EV को चार्ज करने में 40- 50 घंटे, जबकि सबसे तेज चार्जिंग तकनीक करीब एक घंटे का समय लेती है.


बैटरी न हो जाए खराब?


फास्ट चार्जिंग की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इससे गाड़ी की बैटरी में आग लग सकती है या इसकी लाइफ कम हो सकती है. जिससे वाहन के प्रदर्शन पर भी बुरा असर पड़ता है. इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रिसर्चर्स की टीम ऐसी तकनीक विकसित करने में लगी हुई है जिससे बैटरी में ऐसी दिक्कतें न देखने को मिलें. बैटरी चार्जिंग की इस नई तकनीक के आने के बाद इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में निश्चित ही बहुत तेजी देखने को मिलेगी.


यह भी पढ़ें :-


Honda Shine खरीदें या Bajaj CT125X ? देखिए कौन सी है आपके लिए बेस्ट


टोयोटा ने लॉन्च किया Innova Crysta का लिमिटेड एडिशन, बहुत कुछ इसमें खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI