Toyota Innova Crysta Limited Edition: इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) की बहुत ही लोकप्रिय एमपीवी है. इस कार की डीजल वेरिएंट की बुकिंग को कंपनी कुछ दिनों पहले ही बंद कर चुकी है. लेकिन अब कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए इनोवा क्रिस्टा के नए लिमिटेड एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. गौरतलब है कि यह एक पेट्रोल इंजन मॉडल है, यह इनोवा क्रिस्टा के मौजूदा वेरिएंट  GX पेट्रोल पर बेस्ड है. इस गाड़ी में कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे. इस नए मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 17.86 लाख रूपये रखी गई है.


कैसा है इंजन?


इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन को बाजार में मौजूद इसके पेट्रोल मॉडल के GX वेरिएंट के आधार पर तैयार किया गया है. इसलिए इसमें एक 2,694cc का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें 5200 आरपीएम पर 164 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर और 4000 आरपीएम पर 245 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट मिलता है. इसमें  ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इस गाड़ी का माइलेज 15.6 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह कार सिल्वर, अवंत गार्डे ब्रॉन्ज़, क्रिस्टल शाइन ब्लैक, ग्रे, सुपर व्हाइट और गार्नेट रेड जैसे 6 रंगों में उपलब्ध है.


मिलेंगे ये बड़े बदलाव


Innova Crysta Limited Edition में नए फीचर्स के तौर पर हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम को शामिल किया गया है. इस लिमिटेड एडिशन इनोवा क्रिस्टा की फ्री एक्सेसरीज के साथ बिक्री अक्टूबर माह के अंत या स्टॉक के खत्म होने तक की जाएगी. पहले इन एक्सेसरीज के लिए अलग से कीमत चुकानी पड़ती थी, जो कि इस कार के GX वेरिएंट के साथ पेश की जाती थी. इन एक्सेसरीज की कीमत लगभग 55 हजार रूपये है. 


बंद हो गई है डीजल मॉडल की बुकिंग


टोयोटा ने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के डीजल मॉडल के लिए पिछले महीने ही बुकिंग बंद कर दी है. इस गाड़ी में एक 2.4L, 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता था, जो 148bhp की पॉवर और 343 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है.


यह भी पढ़ें :-


Upcoming SUV Cars in India: जल्द ही भारत में आएगी Citroen की एक और नई SUV, इन कारों से होगा मुकाबला


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में हुआ जर्बदस्त इजाफा, अगस्त महीने में बिक गए इतने यूनिट्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI