January 2022 Discount Offers On Cars: अगर आप कोई नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो मौजूदा समय में कई कारों पर ऑफर्स मिल रहे हैं, जिनका आप फायदा उठा सकते हैं लेकिन इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए आपको कार खरीदने में थोड़ी जल्दी करनी पड़ेगी क्योंकि कार कंपनियों के ये ऑफर्स इसी महीने के लिए वैलिड हैं. चलिए जानते हैं कौन-कौन सी कार कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं.


Tata की कारों पर ऑफर्स
2021 मॉडल टाटा हैरियर पर 65,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. 2022 हैरियर पर 45,000 रुपये के ऑफर्स हैं. टाटा नेक्सन पर भी हजारों रुपये के ऑफर्स हैं. यह डीजल और पेट्रोल इंजन के हिसाब से अलग-अलग है. 2021 टाटा सफारी के सभी वेरिएंट पर 60,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. 2022 मॉडल के लिए 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. 2021 मॉडल की टाटा टियागो पर 25,000 रुपये तक के ऑफर पेश किए जा रहे हैं जबकि 2022 मॉडल की टाटा टियागो पर 20,000 रुपये तक का ऑफर है.


ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


Mahindra की कारों पर ऑफर्स
महिंद्रा मराजो पर 40,200 रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं. वहीं, महिंद्रा अल्टुरस SUV पर 81 हजार रुपये तक के ऑफर्स हैं. महिंद्रा एक्सयूवी300 पर 69 हजार रुपये तक ऑफर्स हैं. इसके अलावा, महिंद्रा एक्सयूवी100 एनएक्सटी पर कुल 61,055 रुपये के ऑफर्स हैं. महिंद्रा स्कॉर्पियो पर 29 हजार रुपये के ऑफर्स हैं. वहीं, महिंद्रा बोलेरो पर 13 हजार रुपये के ऑफर्स हैं.


Honda की कारों पर ऑफर्स
नई होंडा अमेज पर कुल 15000 रुपये तक का लाभ ऑफर किया जा रहा है. न्यू होंडा डब्ल्यूआर-वी पर कुल 26000 रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. न्यू होंडा जैज़ पर 33147 रुपये तक के लाभ की पेशकश की जा रही है. होंडा सिटी 4th जनरेशन कार पर कंपनी की ओर से कुल 20,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है. वहीं, न्यू होंडा सिटी 5th जनरेशन पर 35,596 रुपये का लाभ दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे


Renault की कारों पर ऑफर्स
रेनो क्विड के 2021 मॉडल पर वेरिएंट के अनुसार 35,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. वहीं, रेनो क्विड 2022 मॉडल पर वेरिएंट के अनुसार 30,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. रेनो ट्राइबर 2021 मॉडल पर वेरिएंट के आनुसार 40,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. वहीं, 2022 मॉडल पर 30,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. रेनो डस्टर पर सबसे ज्यादा 1.30 लाख रुपये तक के ऑफर्स हैं. वहीं, रेनो काइगर पर भी हजारों रुपयों के ऑफर्स दिए जा रहे हैं.


Maruti Suzuki कारों पर ऑफर्स
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, मारुति सुजुकी वैगन-आर, मारुति सेलेरियो, मारुति ऑल्टो और मारुति सुजुकी एस-प्रेसो पर भी हजारों रुपये के ऑफर्स मिल रहे हैं.


(नोट- यह ऑफर्स डीलर-टू-डीलर बदल सकते हैं. इसीलिए कार खरीदने से पहले डीलरशिप से इनके बारे में जरूर जान लें.)


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI