What To Buy Bike Or Scooter: दो पहिया वाहन हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं. घर के आसपास के काम हों या कोई लॉन्ग ट्रिप हो, वाहन के सेगमेंट के हिसाब से यह हमारी जरूरत बन चुके हैं. ऐसे में अगर आप कोई दो पहिया वाहन खरीदना चाह रहे हैं तो आज हम आपको कुछ बातें बताने वाले हैं, जिनका आपको ख्याल रखते हुए उन्हें खरीदना चाहिए. आप कोई स्कूटर खरीदें या फिर कोई मोटरसाइकिल खरीदने, इन बातों को ध्यान रखेंगे तो बेहतर तरीके से अपनी जरूरत के हिसाब से दो पहिया वाहन खरीद पाएंगे.


कौन इस्तेमाल करेगा?
जब भी कोई दो पहिया वाहन खरीदें तो इस बात को ध्यान में रखें कि आखिर उसे इस्तेमाल कौन करेगा. अगर कोई पुरुष इस्तेमाल करेगा तो वह मोटरसाइकिल और स्कूटी दोनों में से कुछ भी खरीद सकता है. अगर कोई महिला दो पहिया वाहन को इस्तेमाल करेगी तो बनावट के हिसाब से स्कूटर महिलाओं के लिए ज्यादा सहूलियत भरा वाहन होता है.


ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ


खरीदने का उद्देश्य?
जब आप दो पहिया वाहन खरीद रहे हों तो उसके उद्देश्य को लेकर भी स्पष्टता होनी चाहिए कि आखिर आप उसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से करेंगे. अगर आपको घर के आसपास के काम करने के लिए कोई दो पहिया वाहन चाहिए तो स्कूटर अच्छा है या ऑफिस आने-जाने के लिए वाहन चाहिए तो भी स्कूटर अच्छा है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि उसे लॉन्ग ड्राइव करें, पहाड़ों पर घूमने जाएं, तो आपको किसी अच्छे इंजन वाली मोटरसाइकिल की ओर बढ़ना चाहिए.


माइलेज और फीचर्स
जो दो पहिया वाहन आप खरीदने जा रहे हैं, उसके माइलेज और फीचर्स को लेकर भी जानकारी ले लेनी चाहिए. आजकल ऑनलाइन बहुत सारी जानकारी मौजूद है. आप जो भी स्कूटर या मोटरसाइकिल लेना चाहें, उसके बारे में पहले ऑनलाइन पढ़ ले. उसके बाद जब डीलर के पास जाएं तो डीलर से भी उसके बारे में एक ओवरव्यू ले लें.


ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट


बजट और कीमत
कोई भी वाहन खरीदने से पहले अपने बजट और उस वाहन की कीमत का मिलान कर लें कि आखिर उसकी कीमत आपके बजट में फिट होती है या नहीं. अगर आपने अपने बजट से बाहर निकलकर कोई स्कूटर या मोटरसाइकिल खरीदी तो भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि यह आपके बजट को बिगाड़ सकता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI