CNG Car Tips and Tricks: आप सीएनजी कार का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं कि आपको गर्मियों में अपनी कार का कैसे ख्याल रखना है. कार के साथ क्या करना है और क्या नहीं करना है. इसकी एक पूरी लिस्ट हमने तैयार की है जोकि यहां दी गई है.


कार को धूप में पार्क न करें
गर्मियों में अपनी कार को धूप में पार्क न करें. अगर आप कार को लंबे समय तक पार्क कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि छांव में पार्क करें अगर फ्री में पार्किंग नहीं मिल पा रही है तो पेड पार्किंग लेकर उसे छांव में पार्क करें.


सीएनजी का टैंक फुल न भरवाएं 
गर्मियों में टेंपरेचर ज्यादा होता है इसलिए सीएनजी थोड़ी फालती है. अगर पहले से ही टैंक फुल होगा तो उसे फैलने का स्पेस नहीं मिलेगा इससे सिलेंडर फटने का खतरा हो सकता है. इसलिए गर्मियों में सिलेंडर में 1-2 किलो सीएनजी कम ही भरवाएं.


सीएनजी सिलेंडर में लीकेज चेक कराएं
एक सीएनजी सिलेंडर को हर तीन साल में एक बार हाइड्रो टेस्टिंग की जरूरत होती है. इससे पता चलता है कि सिलेंडर में कोई लीकेज या डेंट है या नहीं. अगर आपको लगता है कि आपके सिलेंडर की सीएनजी जल्दी खत्म हो रही है. उदाहरण के लिए, पहले एक बार सिलेंडर फुल कराकर 150 किलोमीटर चलती थी. अब सिलेंडर फुल कराकर सेम कंडीशन में 110-120 किलोमीटर चल रही है तो आपके सिलेंडर में लीकेज हो सकती है. 


सीएनजी किट की एक्सपायरी डेट चेक करें
इस बात का बहुत ध्यान रखना है कि कहीं आपकी कार की सीएनजी किट एक्सपायर तो नहीं हो गई है. एक्सपायरी डेट वाली सीएनजी किट के साथ कार न चलाएं. इसे तुरंत बदलवा ले या इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें. कार को पेट्रोल पर ही चलाएं.


यह भी पढ़ें: Hyundai Verna, Aura, Santro और Grand i10 Nios की कीमत बढ़ीं, जानिए अब किसके लिए देने होंगे कितने रुपये



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI