Venue, Creta और Alcazar की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद Hyundai India ने इस महीने Verna और Aura की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. साथ ही इसने Santro, Grand i10 Nios और i20 की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है. कंपनी ने Hyundai Verna के पेट्रोल की कीमतों में ज्यादातर वेरिएंट्स पर करीब 9,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. SX पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 13,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वर्ना डीजल की कीमतों में 9,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई, एसएक्स और एसएक्स एटी ट्रिम्स को छोड़कर, कीमतों में 13,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई.


Hyundai Aura की कीमतों में सभी वेरिएंट के लिए 9,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. अब ऑरा पेट्रोल रेंज 6.08 लाख रुपये से शुरू होकर 7.87 लाख रुपये तक जाती है, जबकि ऑरा डीजल रेंज 8.06 लाख रुपये से 9.50 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक बिकती हैं.


सैंट्रो हैचबैक ने स्पोर्ट्ज़, एक्जीक्यूटिव, एरा और मैग्ना वेरिएंट के लिए 4,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी, जबकि एस्टा टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, सैंट्रो एएमटी वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं है. इसके अलावा, हुंडई इंडिया ने चुपचाप एस्टा और मैग्ना एएमटी वेरिएंट को बंद कर दिया. Santro Sportz CNG ट्रिम की कीमत में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.


Grand i10 Nios की बात करें तो लगभग सभी वेरिएंट्स के लिए इसकी कीमतों में 9,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. 1.2-लीटर पेट्रोल एस्टा और एरा वेरिएंट की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जबकि 1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी मैग्ना वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं है. Hyundai Santro की तरह ही कंपनी ने Grand i10 Nios के Magna डीजल वैरिएंट को बंद कर दिया है.


यह भी पढ़ें: Facebook Search History: फेसबुक पर कोई न पता कर पाए कि आपने किसे किया था सर्च, ऐसे डिलीटी करें सर्च हिस्ट्री


यह भी पढ़ें: Reela: रील्स के लिए ऑरिजनल कंटेंट बनाने वालों को कितना पैसा देगा मेटा, जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI