CNG Car Care in Rainy Season: इंसान हो या मशीन देखभाल की जरूरत तो सभी को होती है. ये जरूरत और सावधानी तब और बढ़ जाती है जब मौसम बारिश का हो. अगर हम कारों की बात करें तो बारिश के मौसम में पेट्रोल-डीजल कार के बजाय CNG कार में ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हम कुछ सावधानियां बता रहे हैं जिनको ध्यान में रखते हुए अपनी गाड़ी का बेहतर तरीके से रख-रखाव कर सकते हैं.


अगर आपकी कार खुले में पार्क होती है, तो इसके लिए कवर्ड एरिया का इंतजाम करें. CNG कार को खुले में पार्क करना बारिश और गर्मी दोनों ही मौसम में नुकसनदायक हो सकता है. बारिश के मौसम में आपको इंजन और बूट स्पेस में पानी जाने से बचा के रखना है. इसके अलावा गर्मी के मौसम में तेज धूप के कारण गाड़ी का इंटीरियर काफी गर्म हो जाता है. CNG कार को इससे बचाना चाहिए.


बोनट और बूट को साफ़ रखें


बारिश के मौसम में आपको बोनट के अंदर पानी की बूंदें या पानी को जाने से बचाना चाहिए. CNG कार में वायरिंग और बढ़ जाती है. जिस पर पानी पड़ने से आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा आपको अपनी सीएनजी कार के बूटलिड और बोनट के नीचे खासतौर पर साफ सफाई रखनी चाहिए. इस जगह पर प्रॉपर देखभाल न हो पाने के कारण अकसर पेड़ों की पत्तियां और कई चीजें इक्कठी हो जातीं हैं. जिससे इस जगह पर नमीं बनीं रहती है, जो जंग का कारण बन सकती है.


अंडरबॉडी केयर


कार के नीचे वाले हिस्से में आप कोटिंग करवा सकते हैं. इससे एक परतनुमा बन जाती है जो नीचे की तरफ से पानी आदि चीजों का बचाव करती है. इसके साथ-साथ आप डीजल और पुराने आयल को मिक्स करके खुद भी इस जगह पर छिड़काव कर सकते हैं, जो पानी और गंदगी से आपकी कार को बचाये रखता है. लेकिन इस मिश्रण को इंजन या एग्जॉस्ट कम्पोनेंट (साइलेंसर) पर नहीं छिड़कना है. ज्वलनशील होने के कारण इससे आग लगने का खतरा होता है.


एसी सर्विस फ़िल्टर बदलवा लें


बारिश में नमी या उमस जैसी स्थिति कार में कार एसी चलाना पड़ता है. इसलिए एसी को प्रॉपर तरीके से काम करना होना चाहिए. अगर एसी फ़िल्टर में धूल या गंदगी जमी होगी तो ज्यादा लोड लेने के कारण ईंधन की खपत ज्यादा होगी.


इंटीरियर का बचाव


बारिश के मौसम में आपको कार की सीट्स पर टॉवल डाल कर रखनी चाहोये. ताकि कभी आप बारिश में भीग जाते हैं तो इंटीरियर ख़राब होने से बचे.


यह भी पढ़ें:-


Automatic Car Disadvantage: ऑटोमैटिक कार खरीदने जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें, बाद में पछताना नहीं पड़ेगा


Car Number plates: कार की नंबर प्लेट का रंग अलग-अलग क्यों होता है, जानें वजह


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI