Car Safety Tips: हर किसी का वाहन अपने लिए पसंदीदा होता है इसलिए वाहन से लगाव होना भी लाजमी है लेकिन सड़क पर वाहनों की भीड़ को देखते हुए ये संभव है कि आपके न चाहते हुए भी स्क्रैच होने से नहीं रोका जा सकता  फिर गलती आपकी हो या किसी और की हम यहाँ आपको कुछ सावधानियां बताने जा रहे हैं जिन्हे फॉलो करके आप आपने वाहन को अधिक सुरक्षित रख सकते हैं.


ट्रैफिक नियमों का पालन करें


कोई भी वाहन चलते वक्त सुरक्षित रहने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी होता है जब भी आप दाएं बाएं मुड़ें इंडिकेटर्स का प्रयोग जरूर करें जिससे आपके पीछे चल रहे बाकि लोग आपका इशारा समझ कर आपके वाहन से उचित दूरी बना लेंगे ऐसा करने से आप और आपका वाहन दोनों सुरक्षित रहेंगे


स्पीड का ध्यान रखें


जयदरतर मामलों में दुर्घटना का कारण वाहन की स्पीड अधिक होने से होता है इसलिए हमेशा उस एरिया में तय स्पीड के नियम को फॉलो करें खासकर बाजार जैसी भीड़भाड़ वाली सड़कों पर नहीं तो बेवजह आपके आपके वाहन को स्क्रैच या इससे ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ सकता है


लेन का रखें ख्याल


सड़क पर वाहन चलते हुए तमाम ऐसे लोग दिख जाते हैं जो बार बार लेफ्ट-राइट लेफ्ट-राइट करते हुए वाहन चलाते हैं आपको इन सब से बचना है इसके बहुत सारे नुकसान हैं लेकिन सबसे बड़ा नुकसान ऐसा करते हुए किसी अन्य वाहन से टकराने का है जिसका नतीजा कुछ भी हो सकता है इसलिए अपनी लेन में रहकर ही वाहन चलाएं


सही जगह करें पार्किंग


वाहन की पार्किन को लेकर भी काफी लोग बड़े लपवाह होते हैं सही जगह देखे बिना ही कहीं भी वाहन को पार्क कर अपना काम निपटने चले जाते हैं ऐसा करना अपने और दूसरों के लिए जोखिम को बढ़ाना है आप अपने वाहन को हमेशा सही जगह देखकर ही पार्क करें जिससे न केवल आपका वाहन दुर्घटना के साथ साथ ट्रैफिक पुलिस के चालान से भी बच सकेंगे


सॉफ्ट कपड़े का करें प्रयोग


कार पर स्क्रैच आने का एक कारण ये भी होता है की लोग अनजाने कभी-कभी कार को साफ़ करने के लिए सही कपड़े का चुनाव नहीं करते या कार पर डालने वाले कवर को पैसे बचने के लिए सस्ती क्वालिटी वाले कपड़े का चुनाव कर लेते हैं जिससे बार कार साफ़ करने या कवर डालने से आपकी कार पर स्क्रैच की संख्या में बढ़ोत्तरी होती रहती है


यह भी पढ़ें-


Fuel Short-Selling: पेट्रोल पंप पर दिखाएं ये होशियारी, नहीं आएगी चूना लगने की बारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI