Skoda Cars: कार निर्माता कंपनी स्कोडा जल्द ही भारत में अपनी कुशाक SUV को नए एनिवर्सरी एडिशन में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. हाल ही में इस कार को स्पॉट किया गया है. स्पॉट हुए मॉडल के अनुसार इस गाड़ी के डिजाइन और फीचर्स में काफी बदलाव देखने को मिलता है. आने वाले वेरिएंट में स्टाइल ट्रिम के मुकाबले कई लेटेस्ट फीचर्स और अपडेट मिलने वाले हैं.


डिजाइन


इस कार के डिज़ाइन की बात करें तो नई स्कोडा कुशाक में क्रोम से घिरी बटरफ्लाई ग्रिल, मस्कुलर बोनट, चौड़ा एयर डैम, ब्लैक प्लास्टिक स्किड प्लेट, डुअल-पॉड हैलोजन हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स दिए गए हैं. इसके अलावा साइड में  इंडिकेटर, माउंटेड ORVMs, रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट पिलर, दरवाजों और व्हील आर्च पर ब्लैक क्लैडिंग और 16-इंच स्टील व्हील्स का प्रयोग किया गया है. वहीं SUV के पीछे की तरफ रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और एक शार्क-फिन एंटीना भी दिया गया है. जिससे इसका लुक और शानदार नजर आता है.


इंजन


इस कार के इंजन की बात करें तो, इसमें 1.0-L का 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है. जो 114 bhp की मैक्सिमम पावर और 178 nm का पीक-टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है.


इसके अलावा इसमें इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल (MT) या 6-स्पीड ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. साथ ही सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें एयरबैग, पार्किंग कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और EBD जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. ये कार देश में मौजूद सबसे सुरक्षित कारों में से एक है और ग्लोबल NCAP में 5-रेटिंग प्राप्त कर चुकी है.


फीचर्स


इस कार के 5-सीटर केबिन को आरामदायक बनाया गया है. जिसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मौजूद है. कंपनी ने इस मॉडल में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को प्री-फिटेड नहीं किया है. अगर आप चाहे तो अलग से 30,000 रुपये देकर इसे लगवा सकते हैं. इसके अलावा कार की सीटों, डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ग्राफिक्स पर भी डुअल-टोन पेंट थीम का प्रयोग किया गया है.


कीमत


अभी इस कार की कीमत की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अभी मौजूद इस कार के बेस मॉडल की शुरूआती कीमत 9.99 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) है.


स्कोडा टॉप सेलिंग कारें


इसी साल पिछले महीने यानि सितम्बर 2022 की बात करें तो स्कोडा ने अपने अलग-अलग सेगमेंट की लगभग 3543 यूनिट्स की बिक्री की है. जिसमें सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्कोडा कुशॉक (2224) रही. इसके बाद स्लाविआ (937), सुपर्ब (190), ओक्टाविआ (121) और कोडिअक (71) कारों की बिक्री हुई.


यह भी पढ़ें :- 


6 हजार रूपये से भी कम कीमत में बजाज पल्सर एन 160 हो सकती है आपकी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI