Car Tips: काफी सारे लोग यह मानते हैं कि सिर्फ आधुनिक फीचर्स और नए तकनीक वाले सेंसर्स लगी गाड़ियां ही वाहन में किसी खराबी या गड़बड़ पता का लगा पाती हैं, जबकि ऐसा हो पाना सामान्य कारों में संभव है. इसका पता गाड़ी के डैशबोर्ड पर जलने वाली लाइट्स से लगाया जा सकता है. दरअसल गाड़ी के डैशबोर्ड पर विभिन्न प्रकार की लाइट्स दी गई होती हैं, जो कि गाड़ी में कोई खराबी होने या किसी और दिक्कत के होने पर संकेत देती हैं. इसलिए आज हम आपको डैशबोर्ड पर लगी इन लाइटों से मिलने वाले संकेतों के बारे में बताएंगे. 


हाई इंजन टेम्परेचर लाइट


यह लाइट आपकी कार के इंजन के वर्तमान स्थिति को दिखाती है, ऐसी स्थिति में आपकी गाड़ी का बहुत अधिक गर्म होकर ब्लास्ट या आग लगने की दुर्घटना का शिकार हो सकता है.  इंजन के तापमान का पता लगाने के लिए ही डैशबोर्ड पर थर्मामीटर का काम करने वाली इस लाईट को लगाया जाता है. यदि आपकी गाड़ी में में कभी यह लाईट जलती हुई दिखे तो तुरंत गाड़ी को रोक कर इंजन ऑफ कर दें और इंजन को ठंडा होने के लिए थोड़ा समय इंतजार करें. 


ABS लाइट


ABS यानि एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का कार्य इमरजेंजी होने पर गाड़ी के व्हील्स को स्वतः लॉक करना होता है. यह बड़े ही काम का महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर है. ABS वार्निंग लाइट ऑन होने का मतलब होता है कि आपकी कार के व्हील्स लॉक हो चुके हैं जिससे तेज गति में चलती गाड़ी में ब्रेक लगाने पर कार के पलटने की सम्भावना रहती है. कभी भी आपकी गाड़ी में ऐसा होने पर तुरंत इसे मैकेनिक से ठीक करवाएं. 


बैटरी लाइट


किसी भी गाड़ी में उसकी बैटरी बेहद महत्वपूर्ण पार्ट होता है और इसके ठीक से कार्य न करने पर आपको अचानक से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. गाड़ी के लगभग सभी फीचर्स जैसे लाइट्स, हॉर्न, AC, सनरूफ आदि बैटरी से ही संचालित होते हैं और बैटरी में समस्या आने पर ये सभी फीचर्स काम करना बंद कर देते हैं, चलती गाड़ी में अचानक से ऐसी समस्या आने पर आप किसी अनहोनी का भी शिकार हो सकते हैं. इसलिए कभी भी डैशबोर्ड पर बैटरी इंडिकेटर ऑन होने पर बिना देर किए तुरंत इस समस्या को ठीक करवाएं.


यह भी पढ़ें :-


Harley Davidson New Bike: लॉन्च हो गई Harley Davidson की Nightster बाइक, कार जितना पॉवरफुल है इंजन


Upcoming Bajaj 350CC Bike: रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए बजाज ने कसी कमर, लाने वाली है 350 सीसी वाली बाइक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI