Car Loan: अगर आप इस त्यौहार के सीजन में लोन लेकर एक कार खरीदने वाले हैं तो कुछ बेहद जरूरी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. ताकि आपको बाद में पछताना न पड़े. इन बातों में कार के लोन अमाउंट से लेकर उसपर लगने वाले ब्याज दरों के बारे आपको ठीक से सोच समझ लेना चाहिए.


चलिए जानते हैं कार लोन लेते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 


लोन अमाउंट तय करें


कार लोन लेने से पहले लोग ये नहीं समझ पाते हैं कि बैंक उन्हें कितना लोन दे सकती है. बैंक किसी व्यक्ति को उसके मंथली इनकम के करीब 20% ईएमआई होने पर लोन देती है. जैसे कोई व्यक्ति हर महीने 40 हजार रुपये कमाता है तो उसे ₹8,000 तक के ईएमआई पर लोन मिल सकता है. साथ ही इस संबंध में व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यदि आपका क्रेडिट स्कोर बैंक के मानकों के अनुरूप है तो आपको बिना परेशानी के बहुत जल्द ही लोन मिल जाएगा. 


प्रोसेस फीस और प्री-पेमेंट चार्ज पर भी दें ध्यान


कार लोन केवल ब्याज दरों को देखकर ही न लें. बल्कि उस लोन पर लगने वाले प्रोसेसिंग फीस और प्री-पेमेंट चार्ज को भी जरूर ध्यान में रखें. क्योंकि कई बार लोन पर ब्याज दर देखने में कम लग सकता है लेकिन प्रोसेसिंग फीस के तौर पर आपको अधिक धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है. 


ऑफर्स का भी रखें ध्यान


इस दिवाली में SBI, HDFC और ICICI जैसे बैंक कार लोन के प्रोसेस फीस पर कई आकर्षक ऑफर्स दे रहे हैं. इसलिए कार लोन लेने से पहले कुछ बैंकों के ऑफर्स को जरूर कंपेयर करें. 


ये हैं कुछ प्रमुख बैंकों के कार लोन स्कीम्स



  • सेन्ट्रल बैंक: ब्याज दर 6.85-7.80%, तक गाड़ी की कीमत पर 90% तक फाइनेंस.

  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया: ब्याज दर 7.15-7.50 %, गाड़ी की कीमत पर 85% तक फाइनेंस.

  • बैंक ऑफ बड़ौदा: ब्याज दर 7.25-10.25%, गाड़ी की कीमत पर 85% तक फाइनेंस. 

  • केनरा बैंक: ब्याज दर 7.30-9.90%, गाड़ी की कीमत पर 85% तक फाइनेंस.

  • बैंक ऑफ इंडिया: ब्याज दर 7.35-8.05%, गाड़ी की कीमत पर 85% तक फाइनेंस.

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: ब्याज दर 7.70-11.20, गाड़ी की कीमत पर 85% तक फाइनेंस.

  • पंजाब नेशनल बैंक: ब्याज दर 7.55-7.80, गाड़ी की कीमत पर 85% तक फाइनेंस.

  • UCO बैंक: ब्याज दर 7.70, गाड़ी की कीमत पर 85% तक फाइनेंस.

  • IDBI बैंक: ब्याज दर 8-8.60, गाड़ी की कीमत पर 100% तक फाइनेंस.

  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र: ब्याज दर 7.70-8.95%, गाड़ी की कीमत पर 85% तक फाइनेंस.

  • ICICI बैंक: ब्याज दर 8.00%, गाड़ी की कीमत पर 85% तक फाइनेंस.


यह भी पढ़ें :-


Car FASTag: कार में लगवाना है फास्टैग, तो जानिए कहां से खरीदना होगा बेस्ट


Documents For Buy Car: लेने जा रहें हैं नई कार, तो ये कागज रखें साथ, ताकि बाद में न हो कोई परेशानी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI