How to Purchase FASTag: भारत सरकार के निर्देशों के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI ने पिछले साल, चार या उससे अधिक पहियों वाले सभी वाहनों के लिए फ़ास्टैग अनिवार्य कर दिया था. इसका उद्देश्य टोल प्लाजा पर ट्रैफिक को कम करके लोगों को सहूलियत देना है. नियम के लागू होने के बाद लोगों के मन में यह सवाल रहता है फ़ास्टैग कहां से खरीदना बेस्ट रहेगा और इसके लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी. तो चलिए जानते हैं इन सवालों के जवाब.


क्या होता है फास्टैग


फ़ास्टैग को गाड़ी के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है, जिसे टोल प्लाजा पर लगे सेंसर द्वारा रीड किया जाता है और स्वतः ही आपका टोल चार्ज आपके बैंक खाते या ऑनलाइन वॉलेट से कट जाता है. 


कैसे मिलेगा फास्टैग


नयी गाड़ियों की खरीद पर अब आपको आरसी के साथ ही फास्टैग भी गाड़ी में लगा के दिया जाता है. जिसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ता है. पुरानी गाड़ियों के लिए फास्टैग खरीदने की प्रक्रिया बहुत सरल है. इसे हाईवे के पॉइंट ऑफ सेल से खरीदा जा सकता हैं साथ ही आप इसे किसी बैंक से भी खरीद सकते हैं, इनमें एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, सिंडिकेट बैंक जैसे नाम शामिल हैं. साथ ही इसे आप PayTm और अमेजन से भी खरीद सकते हैं.


Paytm से कैसे खरीदें


पेटीएम से FASTag खरीदने की कीमत मात्र ₹100 है, लेकिन Refundable Security Deposit के रूप में ₹250 और Minimum Balance Maintenance के तौर पर ₹150 के शुल्क के तौर पर देने पड़ते हैं. जिसके बाद इसकी कुल कीमत ₹500 होती है.


Fastag लेने के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स



  • गाड़ी की आरसी यानि रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट. 

  • वाहन मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो.

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी जैसे कुछ केवाईसी डॉक्यूमेंट.


यह भी पढ़ें :-


Documents For Buy Car: लेने जा रहें हैं नई कार, तो ये कागज रखें साथ, ताकि बाद में न हो कोई परेशानी


MG ZS EV: शुरू हो गई ZS EV के Excite वेरिएंट की बिक्री, जानें क्या है खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI