BMW Upcoming Electric Cars In India: ऑडी, मर्सिडीज-बेंज, जगुआर के बाद अब BMW भी भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में उतरने वाली है. कंपनी के अनुसार, वह अगले 6 महीनों के दौरान भारत में तीन इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करेगी. इसकी शुरुआत अगले महीने 11 दिसबंर को लॉन्च होने वाली BMW iX से होगी. भारत में कंपनी की यह पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी. इसके बाद आने वाले तीन महीनों में कंपनी ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी लग्जरी हैचबैक लाएगी और 6 महीने में ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान बीएमडब्ल्यू आई4 लॉन्च होगी.


BMW की ओर से कहा गया कि वह इस साल भारत में कुल 25 प्रोडक्ट लॉन्च करेगी. BMW ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ विक्रम पावाह ने कहा, 'हम प्रोडक्शन को आक्रामक तरीके से नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहे हैं, जिससे हम प्योर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ तेजी से बढ़ सकें.' उन्होंने कहा कि अगले 180 दिनों में भारत में बीएमडब्ल्यू तीन ऑल इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट लॉन्च करेगी.


पावाह ने कहा कि 'अगले 30 दिनों में हम बीएमडब्ल्यू आईएक्स लॉन्च करेंगे. यह पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है. 90 दिनों में हम मिनी इलेक्ट्रिक और 180 दिनों में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च करेंगे, जो आई4 है.' बता दें कि इसके साथ ही कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक कारों के मामले में Audi और Mercedes को टक्कर देने की ओर आगे बढ़ रही है, जिनकी पहले से इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं.


BMW iX की स्पेसिफिकेशन्स



  • BMW iX वैश्विक स्तर पर दो वेरिएंट में उपलब्ध है. यह वेरिएंट iX xDrive 40 और iX xDrive 50 है. iX xDrive 40 वेरिएंट 6.1 सेकेंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकती है जबकि iX xDrive 50 इससे भी तेज है, यह 4.6 सेकेंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकती है.

  • दोनों वैरिएंट में एक ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेट-अप है. इसके हर एक्सेल पर एक मोटर लगी है. यह ऑल-व्हील ड्राइव कार है. इसे प्योर रियर-व्हील-ड्राइव सेट-अप में भी चलाया जा सकता है.

  • BMW IX xDrive 50 में 105.2 kWh का बैटरी पैक है जबकि xDrive 40 में 71kWh का बैटरी पैक है. iX xDrive 50 की बैटरी 35 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. BMW iX xDrive 40 की बैटरी 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 31 मिनट लेती है.


यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI