पहाड़ों की यात्रा का एक अलग ही आनंद होता है. बहुत से लोग अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से बचकर शांति ढूंढने के लिए पहाड़ों की ओर निकल पड़ते हैं. ऐसे में अगर आपके पास एक शानदार और दमदार कार है, जो पहाड़ों के लिहाज से एकदम बेस्ट है तो आपकी यह यात्रा और भी शांति भरी तथा मौज भरी हो सकती है. हालांकि, अगर आपके पास ऐसी कोई कार नहीं है और आप कोई ऐसी कार खरीदना चाहते हैं जिसे आप अपने शहर में इस्तेमाल करने के साथ-साथ पहाड़ों पर भी इस्तेमाल कर सकें और जो पहाड़ों की यात्रा के लिए बेस्ट हो, तो आज हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं. 


जिन कारों के बारे में हम आपको बताएंगे वह पहाड़ों पर चलने के लिए या कहें किऑफ-रोडिंग के लिए एकदम बेस्ट हैं. इससे पहले कि हम आपको कुछ कारों के नाम बताएं, जो पहाड़ों के लिए बेस्ट होती हैं, उससे भी पहले बता दें कि पहोड़ों के लिए या ऑफ-रोडिंग के हिसाब से वो कारें बेस्ट होती हैं, जिनका ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा होता है. ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा होगा तो पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी कार की निचली सतह जमीन पर नहीं टकराएगी और आपकी यात्रा अच्छी होगी.


सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कारें



  • महिंद्रा अल्टुरस जी4 ग्राउंड क्लीयरेंस- 244 मिमी

  • इसुजु डी-मैक्स एमयू-एक्स ग्राउंड क्लीयरेंस- 230 मिमी

  • महिंद्रा थार ग्राउंड क्लीयरेंस- 226 मिमी

  • टोयोटा फॉर्च्यूनर ग्राउंड क्लीयरेंस- 221 मिमी

  • किआ सोनेट ग्राउंड क्लीयरेंस- 211 मिमी

  • निसान किक्स ग्राउंड क्लीयरेंस- 210 मिमी

  • टाटा नेक्सन ग्राउंड क्लीयरेंस- 209 मिमी

  • फोर्स गोरखा ग्राउंड क्लीयरेंस- 205 मिमी

  • रेनो डस्टर ग्राउंड क्लीयरेंस- 205 मिमी


सिर्फ यही नहीं, आप बाजार में मौजूद अन्य विकल्पों को भी तलाश सकते हैं लेकिन यहां आपको ध्यान इसी बात का रखना है कि ऑफ-रोडिंग के लिए सिर्फ उन्हीं कारों को चुनें, जिन कारों का ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा हो. इसके अलावा इंजन का दमदार होना तो जाहिर तौर पर जरूरी होता है.


यह भी पढ़ें: धूम मचाने आई 200 KM चलने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 2 घंटे में होगी फुल चार्ज, कीमत बस इतनी


यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI