अगर आप कोई पुरानी मर्सिडीज बेंज कार खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ ऐसी पुरानी मर्सिडीज बेंज कारों की जानकारी देने वाले हैं, जो 12 से करीब 23 लाख रुपये तक की कीमत में बिक रही हैं. इन कारों को हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर 16 मार्च को देखा है. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.


2013 MERCEDES BENZ C CLASS C 220 CDI CLASSIC के लिए 12 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 61000 किलोमीटर चली हुई है. यह थर्ड ओनर कार है. यह कार डीजल इंजन की है. इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. सिल्वर कलर की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. 


2014 MERCEDES BENZ E CLASS E 250 CDI AVANTGARDE के लिए 20.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 54000 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार डीजल इंजन की है. इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए मुंबई में उपलब्ध है. 


2014 MERCEDES BENZ E CLASS E250 CDI CLASSIC के लिए 22 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 27000 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार डीजल इंजन की है. इसके ट्रांसमिशन की जानकारी नहीं दी गई है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. 


2015 MERCEDES BENZ GLA(2014-2017) 200 CDI SPORT के लिए 23.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 23001 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार डीजल इंजन की है. इसके ट्रांसमिशन की जानकारी नहीं दी गई है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए मुंबई में उपलब्ध है. 


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें: धूम मचाने आई 200 KM चलने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 2 घंटे में होगी फुल चार्ज, कीमत बस इतनी


यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI