Automatic Car Under 5 Lakh: बढ़ते ट्रैफिक में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है बार-बार गियर बदलने और ब्रेक लगाने में. तो हम आपको इससे कहीं हद तक छुटकारा दिलाने के बारे में बता रहे हैं. भारत में मौजूद कुछ सस्ती कारों के बारे में बता रहे हैं जो आपको बार बार गियर बदलने की दिक्कत से छुटकारा दिला सकती हैं. इन कारों की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये के करीब है. इसमें Maruti, Renault और Datsun की कार शामिल हैं.


Datsun Redi Go


डैटसन की यह एक कॉम्पेक्ट कार है. जो मेनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट में आती है. यह एक 5 सीटर कार है और इसमें 799 और 999 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में केवल 999 सीसी का ही इंजन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 4.95 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें: Maruti Alto 800: मात्र 65000 रुपये में मिल रही है मारुति ऑल्टो 800 कार, जानिए कहां से और कैसे


Maruti Suzuki S-Presso


मारुति की यह एक कॉम्पेक्ट कार है. जो मेनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट में आती है. इसमें 998 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह 21.53 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. यह एक 5 सीटर कार है दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 4.97 लाख रुपये है. यह देखने में मारुति सुजुकी की कॉम्पेक्ट ब्रेजा जैसी लगती है. इसमें दिया गया 1.0 लीटर का इंजन 67 बीएचपी की पावर और 90 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.


यह भी पढ़ें: Electric Scooter: कम बजट में खरीदना है इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज 84 किलोमीटर तक, मिल रहे रिमॉट लॉकिंग और अलार्म जैसे फीचर


Renault Kwid 


रेनो की यह सबसे सस्ती कार है लेकिन लुक के मामले में यह शानदार है. इसके 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर तक चली जाती है. यह एक 5 सीटर कार है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी मिल रहा है. इस काम में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.


यह भी पढ़ें: Electric Scooter: एक बार चार्ज होकर 165 किलोमीटर तक चलता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत Activa से भी कम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI