Electric Scooter In India: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको यहां कुछ ऑप्शन बता रहे हैं जो कि आपके लिए अच्छे हो सकते हैं आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में अलार्म और रिमॉट से लॉक करने जैसे फीचर मिल रहे हैं. 

Ampere V48 LA

यह स्कूटर लिथियम आयन बैटरी और लेड एसिड बैटरी के साथ आता है. इसकी कीमत करीब 36 हजार रुपये है. एक बार चार्ज होने पर यह 45 किलोमीटर तक की रेंज देता है. इस स्कूटर की लेड एसिड बैटरी एक बार चार्ज होने में 10 घंटे का समय लेती है. वहीं इसकी लीथियम आयन बैट्री पांच से छह घंटे में चार्ज हो जाती है. इसके ब्रेक्स की बात करें तो इसमें ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. ई-स्कूटर की अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. 

UJAAS eGO

यह स्कूटर 75 किमी तक की रेंज देता है, जबकि इसकी बैट्री को फुल चार्ज होने में छह से सात घंटे का समय लग जाता है. दिल्ली में इस ई-स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 34,880 रुपये से शुरू होती है. इसमें 60 V, 26 Ah की बैट्री है, जबकि 250 वॉट की मोटर पावर है. यह दो वेरियंट्स में आता है. टॉप मॉडल का दाम 39,880 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाता है.

यह भी पढ़ें: Watch: पुरानी हमर को बना डाला इलेक्ट्रिक, टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा, जानिए कैसे

Okinawa Ridge 30

तीन साल तक की स्टैंडर्ड वॉरंटी के साथ आने वाला यह ई-स्कूटर लीथियम आयन बैट्री के साथ आता है. इसमें ट्यूबलेस टायर आते हैं, जबकि आगे ड्रम ब्रेक होते हैं. सिंगल चार्ज में यह ई-स्कूटर 84 किमी की रेंज देता है. यह 150 किलो तक का वजन ढो सकता है. दिल्ली में इसकी कीमत 65000 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield: 16000 रुपये देकर घर ले जाएं रॉयल एनफील्ड बुलेट, इतनी देनी होगी EMI

Avon E Lite Dx

एवन साइकिल बनाने वाली कंपनी की E-lite DX में लेड एसिड वाली (72v 14AH) और लिथियम-आयन (72v 15AH) बैट्री मिलती है. यह 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. चार्जिंग की बात करें तो लिथियम आयन बैट्री चार से पांच घंटे में चार्ज हो जाती है, जबकि लेड वाली सात से आठ घंटे में फुल हो पाती है. लिथियम आयन बैट्री पर दो साल की वॉरंटी मिलती है, जबकि लेड एसिड वाली एक साल की वॉरंटी के साथ आती है. इसके जो प्रमुख फीचर्स हैं, उनमें- सेंट्रल लॉकिंग और अलार्म हैं. साथ ही इसमें किसी आरसी और डीएल की जरूरत नहीं पड़ती है. यही नहीं बाइक में आपको एंटी-थेफ्ट सिस्टम के साथ रिमोट लॉक भी मिलेगा. ई-स्कूटर की कीमत 42 हजार रुपये के आसपास है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI