नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन शर्त ये हैं कि 7 सीटर लेनी है और बजट को भी ध्यान में रखना है साथ ही चलाने का खर्च भी ज्यादा नहीं आना चाहिए तो हम आपको यहां ऐसी ही कारों के बारें में बता रहे हैं जो आपकी इन सभी शर्तों को पूरा कर सकती हैं.


Datsun GO+
यह कंपनी की 7 सीटर कार है. यह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वैरिएंट में आती है. कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 18.57 से 19.02 किलोमीटर तक जा सकती है. इसमें 1198 सीसी का इंजन दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये तक एक्स शोरूम है. कंपनी ने इसे 7 वैरिएंट में लॉन्च किया था. इसमें 6 कलर ऑप्शन मौजूद हैं.


Maruti Suzuki Eeco
यह कंपनी की 5 और 7 सीटर कार है. यह केवल मैनुअल वैरिएंट में आती है. यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों में आती है कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 16.11 किलोमीटर तक और एक किलो सीएनजी में 20.88 किलोमीटर तक जा सकती है. इसमें 1196 सीसी का इंजन दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 4.53 लाख रुपये से लेकर 5.89 लाख रुपये तक एक्स शोरूम है. कंपनी ने इसे 4 वैरिएंट में लॉन्च किया था. इसमें 5 कलर ऑप्शन मौजूद हैं.


Renault Triber
यह कंपनी की 7 सीटर कार है. यह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वैरिएंट में आती है. कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 18.29 से 19 किलोमीटर तक जा सकती है. इसमें 999 सीसी का इंजन दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 5.69 लाख रुपये से लेकर 8.25 लाख रुपये तक एक्स शोरूम है. कंपनी ने इसे 10 वैरिएंट में लॉन्च किया था. इसमें 10 कलर ऑप्शन मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें: भारत में बिकने वाली ये हैं टॉप 5 इलेक्ट्रिक कार, जानिए किसकी कितनी है रेंज और कीमत


यह भी पढ़ें: अपने Instagram प्रोफाइल को बनाएं और आकर्षक, इस तरह मिनटों में बदलें अपना यूजरनेम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI