सोशल मीडिया (Social Media) और इंस्टेंट फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) पर जैसे-जैसे यूजर्स की सक्रियता और फॉलोअर्स बढ़ते हैं, वैसे वैसे इसे लेकर यूजर्स काफी सीरियस होता जाता है. वह अपने प्रोफाइल डीपी, कवर फोटो और पोस्ट को लेकर भी काफी प्लानिंग करता है. कुछ भी पोस्ट करने से पहले कंटेंट पर काफी ध्यान देता है. इन सबमें उसका प्रोफाइल खासकर यूजरनेम काफी अहम होता है, जो काफी शुरुआत में बना होता है. बाद में कई लोग अपने यूजरनेम में बदलाव की जरूरत महसूस करते हैं, लेकिन इसका तरीका न पता होने की वजह से वह इसे कर नहीं पाते. आज हम आपको बताएंगे वो ट्रिक जिससे आप आसानी से अपना यूजरनेम बदल सकते हैं.


अपनाएं ये ट्रिक


अगर आपने भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मौजूदा यूजरनेम को बदलने का मन बना लिया है तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए.



  • अगर मोबाइल पर हैं तो सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करके लॉगिन करें.

  • नीचे प्रोफाइल सेक्शन (जहां गोल शेप में आपकी फोटो लगी है) में जाएं.

  • अब आप एडिट प्रोफाइल सेक्शन में जाएं.

  • अब यूजरनेम वाले बॉक्स पर क्लिक करें औऱ दूसरा यूजरनेम टाइप करें

  • जब नया यूजरनेम उस बॉक्स में फिल कर लें तो दाईं तरफ बने नीले कलर के ब्लू टिक पर क्लिक कर दें. इस तरह आपका यूजरनेम बदल जाएगा.


ये भी पढ़ें


व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट को फेसबुक और दूसरे ऐप्स पर कैसे करें शेयर


इन यूजर्स के लिए गूगल ने जारी किया नया सेफ्टी फीचर, जानिए क्या होगा यूजर्स को फायदा