Price Hike on Cars: भारत में 1 अप्रैल से बीएस6 फेज2 (नए आरडीई नॉर्म्स) की शुरुआत होने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, नए आरडीई नॉर्म्स की शुरुआत के साथ ही कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ने की तैयारी कर रही हैं, जोकि 2-4 प्रतिशत की हो सकती है. यानि अलग-अलग वाहन की मैन्युफैक्चरिंग और मॉडल के मुताबिक ये 15,000-20,000 के आस पास देखने को मिल सकती है. वहीं मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा, एमजी, किआ जैसी तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों की बढ़ी हुई कीमत की घोषणा जल्द कर सकती हैं. वहीं कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों पर 5% तक की बढ़ोत्तरी की घोषणा करना शुरू कर दी है.
महंगी होने लगी गाड़ियां
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक, वाहन निर्माता कंपनियां जल्द ही अपनी अपनी बीएस6 अपडेटेड गाड़ियों की बढ़ी हुई कीमतों का एलान कर सकती हैं. हालांकि टाटा और किआ जैसी कंपनियों ने इसकी शुरुआत भी कर दी है. किआ ने अपने आरडीई नॉर्म्स और E20 फ्यूल आधारित वाहनों पर 2.5 प्रतिशत बढ़ोतरी का एलान कर दिया है, जिसमें किआ की तीनों (सेल्टोस, सॉनेट और कैरेंस) गाड़ियां शामिल हैं.
बाकी कंपनियां भी बढ़ाने वाली है कीमत
जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ही अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने के संकेत दिए है, जोकि 20,000 तक की हो सकती है. वहीं मारुति ने भी अपनी कुछ गाड़ियों को अपडेट किया है. इसके अलावा होंडा ने हाल ही में अपनी नई होंडा सिटी लॉन्च की है, लेकिन इसके अलावा अन्य गाड़ियों पर अप्रैल से कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.
टाटा करेगी 5% की बढ़ोत्तरी
टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों पर 5% प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी का एलान कर दिया है, जबकि टाटा अपने पैसंजर वाहनों को फरवरी में ही नए आरडीई नियमों के मुताबिक अपडेट कर चुकी है. वाहनों के अपडेशन में बदले गए पार्ट्स के मुताबिक कंपनी पहले ही 1.2 प्रतिशत की घोषणा कर चुकी है, जिसे आगे संशोधित किया जा सकता है.
वहीं ज्यादातर लग्जरी पहले से ही बीएस6 इंजन के साथ आती हैं, लेकिन इनमें फोरेक्स और इनपुट कॉस्ट के चलते कंपनियां कीमतों कुछ बढ़ोतरी कर सकती हैं. इसी के चलते मर्सेडीज बेंज ने अपनी गाड़ियों में 5% कीमत बढ़ाने का एलान किया है. जबकि लेक्सस जैसी कंपनियां स्थिति के मुताबिक फैसला लेने का इंतजार कर रही हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI