Chennai Weather Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज (22 मार्च) वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला चेन्नई में होगा, जहां पिछले हफ्ते से बारिश का दौर चल रहा है. बीते कुछ दिनों से यहां आसमान भी बादलों से ढका रहा है. ऐसे में क्या आज होने वाले मुकाबले में भी बारिश बाधा बन सकती है? यहां जानें...


मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, चेन्नई में आज भी बारिश हो सकती है. यहां बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. वैसे अनुमान है कि बारिश का यह दौर मैच के दौरान पहली पारी में ही खलल डाल सकता है. दूसरी पारी में बारिश के आसार कम हैं. कुल मिलाकर मैच के दौरान चेन्नई में बारिश होने के 40% अनुमान हैं. यानी मैच में अगर बारिश हुई भी तो भी मैच में कुछ ओवर घटकर नतीजा निकलने की उम्मीद बरकरार रहेगी.


चेन्नई में मैच के दौरान पहली पारी में तापमान 32 डिग्री के आसपास बना रह सकता है, वहीं, दूसरी पारी के दौरान यह 27 डिग्री तक रह सकता है. आर्द्रता 77% तक रह सकती है और हवाएं लगातार चल सकती है. इस मौसम के चलते स्पिन फ्रेंडली पिच पर तेज गेंदबाजों को भी अच्छी सीम और स्विंग हासिल हो सकती है.


बेहद रोचक होने वाला है मुकाबला
अगर चेन्नई में बारिश बाधा नहीं बनती है तो तीन मैचों की इस वनडे सीरीज का यह आखिरी और निर्णायक मुकाबला बेहद रोचक रह सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही टीमें बराबरी की टक्कर वाली नजर आ रही हैं. दोनों टीमों में विशेषज्ञ बल्लेबाज और गेंदबाज के साथ ऑलराउंडर्स की भरमार है और इनमें कई मैच विजेता खिलाड़ी भी हैं, जो किसी भी परिस्थिति में मैच की दशा और दिशा पलट सकते हैं. 


इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से टीम इंडिया को पिछले वनडे में हराया था, उससे भी इस फाइनल मुकाबले के रोचक होने के आसार बन गए हैं. भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर भी ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देना आसान नहीं रहने वाला है. फिर, जिस मैदान पर यह मुकाबला खेला जाना है, वहां मेहमान टीम का रिकॉर्ड मेजबान से बेहतर रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने चेपॉक में अपने 5 में से 4 मैच जीते हैं, वहीं भारतीय टीम यहां अपने 13 मुकाबलों में से 7 ही मैच जीत पाई है.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 3rd ODI: चेपॉक में खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, यहां टीम इंडिया से बेहतर रहा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड