Vehicles Sale Drop in Delhi: 2005-06 के बाद दिल्ली में रजिस्टर हुई गाड़ियों की संख्या में काफी नकारात्मक देखी गयी है. 2005-06 में दिल्ली में 48,30,136 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिसके बाद लगातार इसमें बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी. 2021 में ये आंकड़ा 1.2 करोड़ को पार कर गया, लेकिन पिछले 35.4% की गिरावट के साथ ये आंकड़ा 79.2 लाख पर ही रह गया.


पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ निरस्त


सोमवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किये गए इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार पिछले 17 सालों पहली बार गाड़ियों की बिक्री में नकरात्मता देखने को मिली है, जिसकी एक वजह शहर में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों पर लगी रोक भी है. इसके अलावा दिल्ली सरकार 2021-22 तक 48,77,646 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त कर चुकी है.


प्रति हजार लोगों पर गाड़ियां हुई कम


इसके अलावा लोगों के अनुपात में भी गाड़ियों की संख्या में गिरावट हुई है. 2020-21 में दिल्ली में प्रति हजार लोगों पर गाड़ियों की संख्या 655 थी, जो 2021-22 में 472 पर पहुंच गयी. वहीं 2005-06 में दिल्ली में प्रति हजार लोगों पर 317 गाड़ियां हुआ करती थी, जिसके बाद 2020-21 तक लगातार बढ़ोत्तरी के साथ ये संख्या दोगुनी होकर 655 पर पहुंच गयी. जिसमें 17 साल बाद गिरावट दर्ज की गयी.


महिलाओं की फ्री यात्रा का पड़ा असर


अक्टूबर 2019 से दिल्ली में सार्वजानिक बसों में महिलों को फ्री यात्रा की सुविध भी दी जा रही है. इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार, 2021-22 में महिलाओं ने DTC बसों में 13.04 करोड़ और क्लस्टर बसों में 12.69 करोड़ बार सवारी की हैं. जबकि इनमें (एसी/नॉन एसी) साधारण तौर पर यात्रा करने पर एक तरफ का कम से कम किराया 10 रुपये है.


इलेक्ट्रिक वाहनों की हुई एंट्री


वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें तो, दिल्ली में दिसंबर 2022 तक 42,738 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स 36,658 ई-रिक्शा रजिस्टर किये गए और कुल 93,160 इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन देखने को मिला.


यह भी पढ़ें- Tata Nano Solar Car: फिर चर्चा में है टाटा की लाखटकिया कार नैनो, वजह जानकार आप भी कहेंगे 'वाह क्या बात है'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI