Car Care Tips in Winters: वैसे तो अपनी गाड़ी की केयर सभी मौसम में करनी जरुरी होती है, लेकिन सर्दियों के मौसम में इसकी जरुरत थोड़ी बढ़ जाती है. क्योंकि अगर बैटरी ठीक से काम नहीं करेगी, तो कहीं भी आते-जाते वक्त ठीक से काम नहीं करेगी और आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इससे बचने के लिए यहां हम कुछ जरुरी टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं, ताकि आप बेवजह परेशान होने से बचे रहें. 


1. वोल्टेज चेक करवाएं 


अगर आपकी कार कम यूज होती है, तो जाहिर है इसकी बैटरी भी बार-बार डिस्चार्ज होगी और इससे आप अच्छी परफॉरमेंस नहीं ले पाएंगे. इसलिए पहले बैटरी की कंडीशन देखना जरुरी है और इसके लिए वोल्टेज टेस्ट कराना ठीक रहता है. जो बैटरी की कंडीशन के बारे में बता देता है और जरुरत होने पर इसे एक बार प्रॉपर चार्जिंग देना सही रहता है. जिससे इसकी परफॉरमेंस बढ़ जाती है. 


2. चार्जिंग सिस्टम में खराबी 


अगर आपकी कार ठीक ठाक चल रही है, इसके बाद भी बैटरी ठीक से चार्ज नहीं हो पा रही. यहां तक कि कभी कभी कार में धक्का लगाने की भी नौबत आ जाती है. ऐसे में आपको बैटरी के चार्जिंग सिस्टम को अच्छे मैकेनिक से जरूर चेक करा लें, ताकि अगर इसमें कुछ कमी हो तो, इसका पता चल सके और उसे दुरुस्त किया जा सके. 


3. बैटरी की देखभाल करें


ज्यादातर गाड़ी मालिक कार की बाकी चीजों पर तो ध्यान देते हैं और सर्विस आदि को समय पर करवाते रहते हैं, लेकिन बैटरी पर ठीक से ध्यान नहीं देते. जिसके चलते इसमें गड़बड़ी आने लगती है. इसलिए बीच-बीच में इसकी देखभाल जरुरी है. जिसमें इसके कनेक्टर्स की सफाई करते रहें और कार्बन जमा होने पर हटा दें. इसके लिए आप खराब टूथ ब्रश का यूज कर सकते हैं. 


4. कितने समय तक यूज की जा सकती है बैटरी 


ज्यादातर कंपनियां बैटरी पर 30 महीने तक की वारंटी ऑफर करती हैं और कई एक्स्ट्रा चार्ज लेकर एक्सटेंडेड वारंटी की भी पेशकश करती हैं. हालांकि, अगर आपने इसकी देखभाल सही से करते हैं, तो इसे तीन साल से ज्यादा समय तक भी इस्तेमाल किया जा सकता है.  


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


यह भी पढ़ें- Mahindra Bolero Camper: अमरनाथ गुफा तक पहुंचने वाली पहली गाड़ी बनी महिंद्रा बोलेरो, हाल ही में तैयार हुआ है नया रास्ता!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI