Mahindra Bolero Camper Reached Amaranath Caves: भारत में कई ऑटो और ड्राइविंग के शौकीन, उत्तरी भारत यानि हिमालय क्षेत्र की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच बनी सड़कों को देखकर अचम्भे में हैं. जिसे भारतीय सेना के अभिन्न अंग, सीमा सड़क संगठन (BRO) ने उस जगह बनाकर खड़ा कर दिया, जिसके बारे में सोचना भी मुश्किल था. बीआरओ ने नई बनी सड़क के जरिये जम्मू और कश्मीर में अमरनाथ गुफा तक गाड़ियों को पहुंचाकर एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया. 


अमरनाथ गुफा तक की इस ऐतिहासिक यात्रा को पूरा करने में दो गाड़ियों की मुख्य भूमिका रही, जिसमें एक महिंद्रा बोलेरो कैंपर और एक टाटा 1210 एसई ट्रक थे. 


ये दोनों गाड़ियां बरारी मार्ग की ओर जाने वाली सड़क के चौड़े हिस्से को पार किया, जिसे जून 2023 में पूरा किया गया था. ये गाड़ियां टीम बीकन का ही एक हिस्सा हैं. जो बीआरओ की ही टीम है. इसके ऊपर ही अमरनाथ गुफा तक पूरी सड़क बनाने की परियोजना की जिम्मेदार सौंपी गई है.


आगे बढ़ते हुए गाड़ियां वाई जंक्शन पोस्ट बरारी के रास्ते से संगम बेस की ओर बढ़ती हैं, जिसके बाद मार्क लगे एक रास्ते से संगम टॉप की ओर बढ़ते हुए बर्फ से ढके संगम टॉप को पार कर बेहद कठिन इलाके के बीच, नई बनी सड़क पर पहुंचती हैं और अपनी यात्रा को जारी रखते हुए अपने लक्ष्य पर पहुंचती है. हालांकि सड़कें अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं और विकसित अवस्था में हैं, लेकिन अभी भी गाड़ियों के पहुंचने लायक तैयार कर ली गयीं हैं. 


वहीं अगर महिंद्रा बोलेरो कैंपर की बात करें तो, ये गाड़ी ऐसे कठिन रास्तों पर अपनी परफॉरमेंस और क्षमता दिखाने में सक्षम है. यही वजह है कि, उत्तरी भारत और ऐसे ही इलाकों में पॉपुलर कमर्शियल गाड़ियों में से एक महिंद्रा बोलेरो कैंपर है. जिसे स्थानीय लोगों और टूर ऑपरेटरों द्वारा यूज किया जाता है. क्योंकि ऐसी जगहों के लिए ये एक दम सही ऑप्शन साबित होता है. यह एक एंट्री-लेवल लाइट-ड्यूटी पिकअप ट्रक है, जो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ उपलब्ध है. 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


यह भी पढ़ें- Best Mileage Tips: कार चलाइये लेकिन स्मार्ट तरीके से, 'माइलेज अच्छा मिलेगा, जेब में दो पैसा बचेगा'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI