Prayagraj Bus Conductor Attack: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र ने शुक्रवार को बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर धारदार चापड़ से कई वार किए. जिसके बाद कंडक्टर गंभीर रुप से घायल हो गया. इस दौरान आरोपी छात्र लारेब हाशमी को 'जिहादी जिंदा है' और 'अल्लाह-हू-अकबर' जैसे धार्मिक नारे लगाते देखा गया. फिलहाल इस मामले में चल रही जांच के दौरान एक नई जानकारी सामने आई है. जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

Continues below advertisement

दरअसल आरोपी छात्र लारेब हाशमी यूट्यूब पर कट्टरपंथियों की तकरीर देखता और सुनता था, जिससे वह काफी प्रभावित बताया जा रहा है. यहीं कारण है कि उसने धार्मिक कट्टरता से भरे होने के चलते इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश पर चापड़ से हमला कर दिया था. आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी के मोबाइल फोन की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि वह यूट्यूब पर जिहादी तकरीरें देख और सुन रहा था.

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की हो रही जांच

Continues below advertisement

वहीं दूसरी ओर पुलिस उसके घर से मिले कंप्यूटर, मोबाइल, पेन ड्राइव और चिप की जांच कर रही है. जिसके साथ ही आरोपी छात्र के परिवार वालों की बैंक पासबुक की भी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने परिवार के सदस्यों समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है. जिनसे पूछताछ कर मामले में और अधिक जानकारी इकट्ठा की जा रही है. इसके अलावा वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के दौरान लारेब ने खुद भी अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाया था, जिसकी जांच के लिए उसे एफएसएल भेजा जाएगा.

आतंकी कनेक्शन की आशंका

फिलहाल इस घटना के कारण अब यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन ने शनिवार को बीटेक छात्र लारेब को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है. डीन शैक्षणिक डा. सुधांशु कन्नौजिया की अध्यक्षता में अब आरोपी छात्र लारेब के दस्तावेजों की जांच भी शुरू कर दी गई है. जिसके बाद समीति की रिपोर्ट आने के बाद छात्र पर निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा एटीएस और आइबी सहित दूसरी सुरक्षा इकाइयों ने लारेब से आतंकी कनेक्शन की आशंका पर घंटों पूछताछ की है.

यह भी पढ़ेंः UP News: बस कंडक्टर पर हमला करने वाला छात्र कॉलेज से निलंबित, प्रिंसिपल ने बताया स्टूडेंट का व्यवहार