Car Battery Care Tips: भारत में सुबह-शाम सर्दी का अहसास होना शुरू हो गया है और जल्द ही ठिठुरन वाले दिन भी आ जायेंगे. जिसकी वजह से गाड़ियों में खिच-खिच की समस्या आम हो जाती है और गाड़ियों मे धक्का लगाते हुए देखा जा सकता है. लेकिन अगर आप चाहते हैं, कि आपको इस परेशानी से न गुजरना पड़े. तब आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा. जिनके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं.


बैटरी टर्मिनल से शुरू होती है परेशानी


गाड़ियों की बैटरी पर ऊपर की तरफ दो टर्मिनल होते हैं, जिनके द्वारा बैटरी करंट देने का काम करती है. इनमें एक प्लस और दूसरा माइनस का होता है. अक्सर प्लस पॉवर टर्मिनल पर एसिड जमा हुआ देखने को मिलता है, जिसके चलते इसकी वॉयर जल्दी जल्दी खराब होने लगती है, जिसका आपको ध्यान रखना है और समय समय पर दोनों टर्मिनल को साफ करते रहना है.


वैसलीन या पैट्रोलियम जैली


टर्मिनल पर बार-बार एसिड न जमें या काफी कम जमे. इसके लिए आप वैसलीन या पैट्रोलियम जैली का यूज करना बेहतर होता है.


वाटर लेवल चैक करें


बैटरी में डिस्टिल्ड वॉटर का प्रयोग किया जाता है, जोकि समय के साथ-साथ कम होता रहता है, जिसे बीच बीच में चैक करते रहना चाहिए और कम होने पर टॉप-अप करते रहना चाहिए. जो बैट्री की पर्फॉर्मेंस और लाइफ बढ़ाने का काम करता है.


लंबे समय तक कार पार्क करने से बचें


लंबे समय तक पार्क कर के छोड़ दी जाने वाली गाड़ियों की बैटरी जल्दी खराब हो जाती है. इसलिए अपनी कार को 5-7 दिन में स्टार्ट करते रहें या कम से कम 1-2 किमी चलाते रहें.


यह भी पढ़ें - Best Resale Value Cars: रीसेल के मामले में इन गाड़ियों की चलती है 'दादागिरी', मिलते हैं अच्छे दाम!


Sedan with Ground Clearance: शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती हैं ये सेडान कारें, ऑप्शन यहां देख लीजिये!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI