Best Resale Value Cars: रीसेल के मामले में इन गाड़ियों की चलती है 'दादागिरी', मिलते हैं अच्छे दाम!
इस लिटस में पहला नाम मारुति सुजुकी ब्रेजा है, जोकि घरेलू बाजार में बिकने वाली बेस्ट मिड साइज एसयूवी है. इसे अगर आप 3-5 साल यूज करने के बाद बेचते हैं, तब आपको इसकी अच्छी कीमत मिलेगी.
दूसरा नाम महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन है. जिसे पछले साल ही लॉन्च किया गया था. यहां तक कि इसके पुराने मॉडल की भी तगड़ी डिमांड है. 2-3 साल यूज करने के बाद इसे भी अच्छी कीमत पर खरीदा जा सकता है.
तीसरा नाम हुंडई की बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्रेटा का है. अपने सेगमेंट में इसकी भी तगड़ी डिमांड है. करीब तीन साल यूज करने के बाद इसकी बिक्री करने पर आपको अच्छी कीमत मिल सकती है, जो बाकी अन्य गाड़ियों की तुलना में ज्यादा होती है.
इस लिस्ट में अगला नाम टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा का है, जो एमपीवी सेगमेंट में तगड़ी डिमांड वाली एमपीवी है. इसे भी लगभग 3 साल के यूज के बाद अच्छी रीसेल वैल्यू ली जा सकती है.
इस लिस्ट में पांचव नाम टोयोटा फॉर्च्यूनर का है. घरेलू बाजार में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है, जिसके चलते इसे खरीदने वाले इसे हाथों हाथ खरीदने के लिए तैयार रहते हैं.