कोरोना महामारी की वजह से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से बच रहे हैं. ऐसे में लोग अपना वाहन ज्यादा खरीद रहे हैं. जिन लोगों का कार खरीदने का बजट नहीं है वो लोग दोपहिया वाहन यानि मोटरसाइकिल खरीद रहे हैं. अगर आप भी इस दिवाली पर नई मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए सबसे शानदार मौका है. दरअसल दिवाली से पहले सभी बड़ी कंपनियां अपने वाहनों पर भारी छूट दे रही हैं. Bajaj, Hero, TVS और Honda की बाइक्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. यानि बचत करने का ये अच्छा मौका है. आज हम आपको ऐसी मोटरसाइकिलों के बारे में बता रहे हैं जिन पर आपको बंपर ऑफर्स मिलेंगे. आप अपने बजट के हिसाब से कोई भी बाइक खरीद सकते हैं.


1 Bajaj Platina 110- बजाज ऑटो अपनी Bajaj Platina 110 बाइक पर 2800 रुपये की छूट दे रही है. इसके अलावा ग्राहक इस मोटरसाइकिल को 7226 रुपये की आकर्षक डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं. इस बाइक पर ग्राहकों को 6.99 फीसदी की ब्याज दर पर फाइनेंस का विकल्प भी मिल रहा है.


2 Hero Super Splendor- अगर आप बजाज स्पेंडर खरीदना चाहते हैं तो आपको इस बाइक पर 3100 रुपये तक का फेस्टिव कैश डिस्काउंट मिल जाएगा. इनमें 2100 रुपये का कैश डिस्काउंट और 1000 रुपये का एक्सचेंज टॉप-अप शामिल हैं. इसके अलावा ग्राहक इस बाइक को 4999 रुपये की शुरुआती डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं. आप चाहें तो 6.99 फीसदी की ब्याज दर पर इसे फाइनेंस करा सकते हैं. इसके अलावा Paytm के जरिए भुगतान करने वाले ग्राहकों को 7500 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है.


3 Pulsar 125 Neon - अगर आप Pulsar 125 Neon और Pulsar 125 Split Seat बाइक इस त्योहारी सीजन में खरीदते हैं, तो आपको सीधे 3000 रुपये तक का फायदा हो सकता है. कस्टमर्स इन मोटरसाइकिलों को 8580 रुपये की आकर्षक डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं. इसके अलावा सभी पल्सर मॉडल्स के फाइनेंस पर 12000 रुपये तक बचत का भी ऑफर है.


4 TVS Sport – आप चाहें तो इस त्योहारी सीजन TVS Sport बाइक घर ला सकते हैं. आप मात्र 11,111 रुपये के डाउन पेमेंट पर इसे खरीद सकते हैं. इस पर 100 फीसदी लोन की सुविधा दी जा रही है, जहां ग्राहक 1,555 रुपये की मासिक EMI पर इसे घर ले जा सकते हैं.


5 Honda H'Ness CB 350- होंडा की नई रेट्रो-मोटरसाइकिल Honda H'Ness CB 350 पर ग्राहकों को 43,000 रुपये तक की बचत का ऑफर मिल रहा है. कस्टमर इस मोटरसाइकिल की ऑन-रोड कीमत पर 100 फीसदी तक का फाइनेंस पा सकते हैं. कंपनी की तरफ से इस बाइक पर ग्राहकों को 5.6 फीसदी की ब्याज देनी होगी. इस फाइनेंस स्कीम से कस्टमर 43,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. आप चाहें तो 4,999 रुपये की शुरुआती EMI पर इस बाइक को खरीद सकते हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI