Jawa Jawa Vs Yezdi Roadster: जावा जावा और Yezdi Roadster, दोनों मोटरसाइकिलों को समान ग्राहकों को टारगेट करते हुए बनाया गया है. इन दोनों में यदि आप एक बाइक का चुनाव करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानकारी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम इस लेख में दोनों मोटरसाइकिलों के फीचर्स, पावर और कीमत आदि के बारे में जानकारी देंगे. इससे आप यह तय कर पाएंगे कि आपके लिए दोनों में से कौन सी मोटरसाइकिल बेहतर है.
इंजनजावा जावा और Yezdi Roadster में लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जावा जावा का इंजन 293cc का है, जो 26.2bhp पावर और 27.05Nm का टार्क पैदा कर सकता है. वहीं, Yezdi Roadster में 334cc की क्षमता वाला इंजन है, जो 29.78bhp पावर और 29.9Nm का पीक टार्क पैदा करता है. ये दोनों इंजन 6 स्पीट गियर के साथ आते हैं.
यह भी पढ़ें: Tata Tiago और Tigor CNG लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत, मारुति और हुंडई की इन कारों से होगा मुकाबला
फाचर्सजावा-जावा की तुलना में Yezdi Roadster में ज्यादा फीचर देखने को मिलते हैं. Yezdi Roadster में एलईडी हेडलाइन, एलईडी टेललैंप्स, यूएसबी-ए व सी टाईप चार्जिंग प्वाइंट और घड़ी समेत अन्य फीचर्स हैं. दोनों में डबल-क्रैडल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. जावा जावा और Yezdi Roadster में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है.
डिजाइनदोनों मोटरसाइकिलें अपने आप में काफी आकर्षक हैं. जावा जावा और Yezdi Roadster का डिजाइन एक-दूसरे से अलग हैं. जावा जावा का डिजाइन 70 और 80 के दशक की मूल जावा मोटरसाइकिल की तरह है. वहीं, येजदी नई मोटरसाइकिल का लुक येजदी रोडकिंग से प्रेरित है.
यह भी पढ़ें: Color Changing Car: ड्राइवर के मूड के हिसाब से कैसे बदल जाता है इस कार का रंग, जानिए क्या लगा है बॉडी में
कीमतYezdi Roadster की भारत में एक्स-शोरूम प्राइज 1.98 लाख रुपये से शुरू होता है. वहीं, जावा जावा की सिंगल-चैनल ABS वैरिएंट के लिए एक्स-शोरूम प्राइज 1.78 लाख रुपये और डुअल-चैनल वैरिएंट के लिए एक्स-शोरूम प्राइज 1.87 लाख रुपये है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI