Tata Tiago And Tigor CNG Price: सीएनजी फिलिंग स्टेशनों के बाहर लाइन पेट्रोल/डीजल फिलिंग स्टेशनों की तुलना में लंबी होती हैं, इसका सीधा कारण यह है कि सीएनजी भरने में थोड़ा अधिक समय लगता है. लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों के चलते ये लाइन थोड़ी लंबी लग रही हैं. आज Tata Tigor CNG और Tata Tiago CNG को लॉन्च कर दिया गया है. 

Continues below advertisement


Tigor और Tiago के CNG वर्जन में वही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 85 bhp और 113 Nm का टार्क जेनरेट करता है. सीएनजी पर चलने पर इंजन 72 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. इंजन को फाइव-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. Tigor अब भारत में एकमात्र कॉम्पैक्ट सेडान है जिसे पेट्रोल इंजन, CNG और इलेक्ट्रिक के तीन पावरट्रेन ऑप्शन में भी पेश किया जाता है.


कुछ कारों में डुअल एयरबैग, ABS और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल है. दोनों सेगमेंट में फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर से लैस हैं जो ड्राइवर को कार स्टार्ट करने की सुविधा देता है, चाहे वे पेट्रोल या सीएनजी किसी भी मोड में हों. साथ ही, जब सिस्टम किसी भी टैंक में कम ईंधन महसूस करता है, तो यह अपने आप दूसरे में बदल जाता है.


यह भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट SUV से मिलिए, यहां है कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी


Tiago iCNG को एक नए कलर ऑप्शन मिडनाइट प्लम और चार मौजूदा रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा. Tigor iCNG को एक नया मैगनेटिक लाल रंग ऑप्शन मिलता है, साथ ही अन्य चार पहले से मौजूद ऑप्शन भी मिलेंगे. ये दोनों कारें सभी ग्राहकों के लिए एक मानक ऑप्शन के रूप में दो साल या 75,000 किमी, जो भी पहले हो, की वारंटी के साथ आएंगी.


यह भी पढ़ें: Car Driving Tips for Winter: सर्दियों में अपना ही नहीं, कार की सेहत का भी रखें ध्यान, स्मूद ड्राइविंग के लिए अपनाएं ये तरीके


नई टाटा टियागो सीएनजी हुंडई सैंट्रो सीएनजी, मारुति सुजुकी वैगनआर एस-सीएनजी, आदि को टक्कर देगी, जबकि टिगोर सीएनजी की एकमात्र प्रतिद्वंद्वी हुंडई ऑरा सीएनजी होगी.


कीमत की बात करें तो Tiago XE CNG की कीतम 609900 रुपये, Tiago XM CNG की कीतम 639900 रुपये, Tiago XT CNG की कीतम 669900 रुपये और Tiago XZ+ CNG की कीतम 752900 रुपये है. वहीं Tigor XZ की कीमत 768900 रुपये और Tigor XZ+ की कीमत 768900 रुपये है. यह सब कीमत एक्स शोरूम हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI