Latest Bike Launch in India: मई इंडियन मोटरिंग इंडस्ट्री के लिए एक शानदार महीना होने जा रहा है. जबकि TVS NTorq 125 XT और अपडेटेड KTM 390 एडवेंचर इस महीने पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं, और भी बहुत कुछ अभी भी पाइपलाइन में है. एक नई मोटरसाइकिल ब्रांड की शुरुआत से लेकर एक फ्लैगशिप ADV के लॉन्च तक, मई 2022 में भारत में आने वाली सभी बाइक्स यहां चेक कर सकते हैं. लिस्ट में नई-जेनरेशन KTM RC 390, Triumph Tiger 1200, और बहुत कुछ शामिल हैं.


New-gen KTM RC 390
नई जेनरेशन के केटीएम आरसी 390 को जल्द ही भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा. KTM की वेबसाइट पहले ही इसकी नई कीमत लीक कर चुकी है और यह 3.14 लाख रुपये, एक्स-शोरूम में रिटेल होगी. न्यू-जेन आरसी 390 में 373.2cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा जो 43 hp और 37 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा.


Ducati Scrambler 800 Urban Motard
मार्च 2022 में स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो और पिछले महीने मल्टीस्ट्राडा वी2 लॉन्च करने के बाद, डुकाटी इंडिया अब देश में स्क्रैम्बलर 800 अर्बन मोटर्ड लॉन्च करेगी. यह स्क्रैम्बलर सुपरमोटो स्टाइल मोटरसाइकिल से प्रेरित है. Ducati Scrambler 800 Urban Motard एक 803cc, L-twin इंजन के साथ आएगी जो 73 hp की पावर और 66 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.


Keeway K-Light Cruiser
लंबे समय के बाद एक नई मोटरसाइकिल कंपनी भारतीय बाजार में डेब्यू करने जा रही है. कीवे, हंगरी की एक कंपनी है जो अब चीन की कियानजियांग मोटर कंपनी का हिस्सा है - वही समूह जो बेनेली का भी मालिक है, 17 मई 2022 को भारत में अपनी पहली मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी. कंपनी कीवे की के लाइट 500cc क्रूजर को देश में लॉन्च कर सकती है.


Triumph Tiger 1200
आखिर में, इस लिस्ट में आखिरी मोटरसाइकिल यूके का बिग डैडी, टाइगर 1200 है. ऑल-न्यू ट्रायम्फ टाइगर 1200 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस ADV में नया 1,160cc इनलाइन थ्री-सिलेंडर इंजन होगा जो 150 hp की पावर और 130 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा.


यह भी पढ़ें: Skoda Kushaq Monte Carlo: स्कोडा ने लॉन्च किया अपनी सबसे सस्ती SUV का नया मॉडल


यह भी पढ़ें: Car Fancy Number: अपनी कार के लिए कैसे पा सकते हैं फैन्सी नंबर, ये रहा पूरा प्रोसेस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI