Upcoming Bike Launch: भारतीय मोटरिंग इंडस्ट्री ने 2022 की धमाकेदार शुरुआत की. पिछले महीने, हमने अन्य नए दोपहिया वाहनों के लॉन्च के साथ-साथ Yezdi के रिवाइवल को देखा. यह चलन फरवरी में भी जारी रहेगा क्योंकि आने वाले दिनों में कई नए प्रॉडक्ट के लॉन्च होने की उम्मीद है. यहां हमने फरवरी 2022 में भारत में आने वाली सभी बाइक्स की एक लिस्ट शेयर की है. इस लिस्ट में नई जेनरेशन की केटीएम आरसी 390, ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660, और बहुत कुछ शामिल हैं.


New-gen KTM RC 390
केटीएम इंडिया अब इस महीने देश में नई जेनरेशन की आरसी 390 पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. नई 2022 केटीएम आरसी 390 को कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ-साथ नए फीचर्स का एक ग्रुप मिलेगा. इसमें 373.2cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. यह 43 hp की पावर और 37 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क (पहले से 1 एनएम ज्यादा) जेनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा.


KTM 390 Adventure
KTM द्वारा जल्द ही भारत में एक नहीं बल्कि दो नई कंपनी मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की उम्मीद है. नई RC 390 के साथ अपडेटेड 390 एडवेंचर को भी देश में पेश करेगी. KTM 390 एडवेंचर में नए कलर स्कीम मिलेंगे. इसमें भी 373.2cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा. यह 43 hp और 37 Nm का टार्क जेनरेट करेगा. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.


Triumph Tiger Sport 660
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने टाइगर स्पोर्ट 660 के लिए दिसंबर 2021 में 50,000 रुपये में प्री-बुकिंग लेनी शुरू कर दी थी और इसे इसी महीने भारत में लॉन्च किया जाना चाहिए. टाइगर स्पोर्ट 660 ट्राइडेंट 660 के साथ अपने अंडरपिनिंग और मैकेनिकल शेयर करता है. इसमें 660cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन -3 सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 80 hp की पावर और 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा.


Ducati Scrambler 1100 Tribute Pro
डुकाटी इस महीने भारत में नई डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो लॉन्च करेगी. डुकाटी के सभी डीलरशिप पर इसकी प्री-बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है. नई डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो मॉडल डुकाटी के सिग्नेचर एयर-कूल्ड एल-ट्विन इंजन की 50वीं एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में है. इसमें 1,079cc, L-twin इंजन होगा जो 86 hp की पावर और 88 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.


Triumph Tiger 1200
आखिर में, इस लिस्ट में आखिरी मोटरसाइकिल यूके का बिग डैडी, टाइगर 1200 है. बिल्कुल-नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 ने हाल ही में अपनी वैश्विक शुरुआत की और यह जल्द ही भारत में आ रही है. इस एडीवी के लिए प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 को अपने पुराने वर्जन की तुलना में कई अपडेट के साथ एक बड़ा ओवरहाल मिलता है. इसमें नया 1,160cc इनलाइन थ्री-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 150 hp की पावर और 130 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.


यह भी पढ़ें: Kia Carens: किआ कैरेंस भारत में लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ बहुत सस्ती है ये 7 सीटर RV


यह भी पढ़ें: Car Offers: Honda City, Amaze और Tata Tigor सहित कई सेडान कारों पर ऑफर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI