Royal Enfield Hunter 350: अपने दमदार मोटरसाइकिल के लिए मशहूर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी की दूसरी सबसे सस्ती बाइक है इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है. इससे सस्ती रॉयल एनफील्ड की केवल Bullet 350 ही बाजार में मौजूद है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपए से शुरु होती है. नई हंटर 350 में Classic 350 और Meteor 350 वाला ही इंजन और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है. चलिए देखते क्या है इस नई बाइक में खास. 


नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को हंटर 350 रेट्रो और हंटर 350 मेट्रो जैसे दो वेरिएंट्स में बाजार में उतारा गया है. हंटर 350 रेट्रो एक बेस वेरिएंट है जिसमें मेट्रो वेरिएंट से कुछ कम फीचर्स मिलते हैं. 


कीमत और बुकिंग


इस बाइक की लॉन्चिंग के साथ ही बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और इसकी टेस्ट ड्राइविंग 10 अगस्त को शुरू होनी है. इस बाइक की कीमतें निम्नलिखित है-



  • रेट्रो हंटर फैक्ट्री सीरीज की एक्स-शोरूम, चेन्नई की कीमत- 1,49,900 रुपये है.

  • मेट्रो हंटर डैपर सीरीज की एक्स-शोरूम, चेन्नई की कीमत- 1,63,900 रुपये है.

  • मेट्रो हंटर रेबल सीरीज की एक्स-शोरूम, चेन्नई की कीमत- 1,68,900 रुपये है.


इस दाम में, हंटर 350 से हालिया लॉन्च हुई टीवीएस रोनिन, जावा 42 और होंडा सीबी 350 आरएस जैसी बाइक्स टक्कर लेंगी. ये सब भी एक रोडस्टर लुक बाइक्स हैं. हंटर 350 को विंटेज लुक देने के लिए इसमें लंबी सिंगल-पीस सीट, गोल हेडलैम्प्स और इंडिकेटर्स दिया गया है. इसमें दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील दिया गया है. 


इंजन और माइलेज


रॉयल एनफील्ड हंटर में भी क्लासिक 350 और मीटियॉर 350 में मिलने वाला 349 सीसी जे-सीरीज़ इंजन मिलता है, जो कि 6,100 rpm पर 20.2 bhp और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. यह बाइक 114 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार से दौड़ सकती है और इसमें 36.2 किमी/लीटर का माइलेज मिलेगा.  


फीचर्स


हंटर 350 में एक सर्कुलर आंशिक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें एक ट्रिपर नेविगेशन पॉड भी होगा जिसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन मिलेगा. बाईक के टॉप मॉडल में डुअल-चैनल ABS और LED टेल लाइट और हलोजन हेडलैंप दिया गया है.


कंपनी की सबसे हल्की बाइक


यह रॉयल एनफील्ड की सबसे हल्की बाइक है जिसका भार 181 kg है जो कि क्लासिक 350 के मुकाबले 14 किलोग्राम कम है. साथ ही साथ यह कंपनी की अन्य बाइक्स से साइज में भी छोटी है. हंटर का व्हीलबेस क्लासिक और मीटियॉर के मुकाबले क्रमशः 20mm और 30mm छोटा है.


यह भी पढ़ें :-


Car Safety Features: क्या आप जानते हैं कार के पिछले शीशे पर क्यों होती हैं ये लाल लाइंस? करती हैं कमाल का काम


Jeep Compass: नए अवतार में आ रही जीप Compass, कंपनी ने जारी किया टीजर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI